भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में रिटायर्ड आईजी की पत्नी और रिश्तेदार महिला को बंधक बनाकर घर में कैद करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने घर में लगे 25 ताले तोड़कर दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किया. साथ ही केयर टेकर रूकमणी और अब्दुल लईक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
दोनों बुजुर्ग महिलाओं को करीब दो महीने से घर में कैद करके रखा गया था. पीड़िता रजिया सुल्तान का भाई अपनी बहन से मिलने के लिए कई दिनों से प्रयास कर रहा था. पर उसे महिला से नहीं मिलने दिया गया. रफी ने इसकी शिकायत शाहजहांनाबाद पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और घर पर जा धमकी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस के पहुंचने के बाद भी किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने घर के हर दरवाजे पर लगे करीब 25 ताले तोड़े और घर में दाखिल हुए, जहां दोनों महिलाएं मिली. पुलिस ने घर की देखरेख करने वाले से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला का सौतेला बेटा और बहू अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने ही महिलाओं को इस तरह कैद कर रखने के लिए कहा था.
पुलिस ने केयर टेकर अब्दुल लईक और रूकमणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि महिलाओं को बंधक बनाने के पीछे क्या मकसद था.