ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के अधिकारी देते हैं मकान तोड़ने की धमकी, मंत्री ने दिया ये आश्वासन - तुलसी नगर

राजधानी भोपाल के तुलसी नगर के शासकीय आवास में रह रहे परिवार वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से नाराज हैं. क्योंकि स्मार्ट सिटी के अधिकारी उन पर दबाव बनाने के लिए लगातार धमकियां दे रहे हैं.

धमकियों से नाराज रहवासियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:13 AM IST

भोपाल। स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्य के अंतर्गत आने वाले शासकीय मकानों को लगातार तोड़ने का काम किया जा रहा है, लेकिन तुलसी नगर के शासकीय आवास में रह रहे परिवार वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से नाराज हैं. इन रहवासियों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि, आए दिन स्मार्ट सिटी के अधिकारी मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं.

धमकियों से नाराज रहवासियों ने किया प्रदर्शन

वैकल्पिक व्यवस्था के दिए निर्देश
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों के द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं. लगातार दबाव बनाने की वजह से महिलाएं अब आक्रोशित हो गई हैं और उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मामले को बढ़ता देख स्थानीय विधायक और प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मकान पर बुलडोजर चलाने की दी जाती है धमकी
तुलसी नगर क्षेत्र के सरकारी आवासों में निवास करने वाली महिलाओं का कहना है कि, स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में हमारा भी मकान आ रहा है. पहले संपदा विभाग के अधिकारी आए दिन आकर परेशान करते थे, लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया है, लेकिन अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी आए दिन दोपहर के समय आते हैं और धमकियां देते हैं. मकान पर बुलडोजर चलाने की धमकी भी दी जा रही है.

महिलाओं की दलील
महिलाओं का कहना है कि जो मकान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दिए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं हैं, क्योंकि दो परिवारों को एक ही शौचालय इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है. साथ ही परिवार के रहने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. इसलिए हम तब तक मकान खाली नहीं करेंगे, जब तक कि हमें सही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए मकान नहीं दिए जाते हैं.

रहवासियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं
चक्की चौराहा क्षेत्र वार्ड नंबर- 31 के रहवासियों ने मंत्री पीसी शर्मा को बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में उनके सरकारी आवास हैं. उनको उपयुक्त आवास दिये बिना आवास खाली करने को कहा जा रहा है, जिस पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रहवासियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उपयुक्त आवास देने पर ही मकान खाली कराए जाएंगे.

मंत्री पीसी शर्मा ने दिया आश्वासन
मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी के दायरे में तुलसी नगर के कई शासकीय मकान आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है, लेकिन रहवासियों का कहना है कि उन्हें जो मकान दिए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है, इसलिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, जब तक समुचित सही व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक इन मकानों को ना तोड़ा जाए.

भोपाल। स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्य के अंतर्गत आने वाले शासकीय मकानों को लगातार तोड़ने का काम किया जा रहा है, लेकिन तुलसी नगर के शासकीय आवास में रह रहे परिवार वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से नाराज हैं. इन रहवासियों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि, आए दिन स्मार्ट सिटी के अधिकारी मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं.

धमकियों से नाराज रहवासियों ने किया प्रदर्शन

वैकल्पिक व्यवस्था के दिए निर्देश
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों के द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं. लगातार दबाव बनाने की वजह से महिलाएं अब आक्रोशित हो गई हैं और उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मामले को बढ़ता देख स्थानीय विधायक और प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

मकान पर बुलडोजर चलाने की दी जाती है धमकी
तुलसी नगर क्षेत्र के सरकारी आवासों में निवास करने वाली महिलाओं का कहना है कि, स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में हमारा भी मकान आ रहा है. पहले संपदा विभाग के अधिकारी आए दिन आकर परेशान करते थे, लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया है, लेकिन अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी आए दिन दोपहर के समय आते हैं और धमकियां देते हैं. मकान पर बुलडोजर चलाने की धमकी भी दी जा रही है.

महिलाओं की दलील
महिलाओं का कहना है कि जो मकान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दिए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं हैं, क्योंकि दो परिवारों को एक ही शौचालय इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है. साथ ही परिवार के रहने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. इसलिए हम तब तक मकान खाली नहीं करेंगे, जब तक कि हमें सही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए मकान नहीं दिए जाते हैं.

रहवासियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं
चक्की चौराहा क्षेत्र वार्ड नंबर- 31 के रहवासियों ने मंत्री पीसी शर्मा को बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में उनके सरकारी आवास हैं. उनको उपयुक्त आवास दिये बिना आवास खाली करने को कहा जा रहा है, जिस पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रहवासियों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उन्हें उपयुक्त आवास देने पर ही मकान खाली कराए जाएंगे.

मंत्री पीसी शर्मा ने दिया आश्वासन
मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी के दायरे में तुलसी नगर के कई शासकीय मकान आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जाना है, लेकिन रहवासियों का कहना है कि उन्हें जो मकान दिए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है, इसलिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, जब तक समुचित सही व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक इन मकानों को ना तोड़ा जाए.

Intro:स्मार्ट सिटी की धमकियों से नाराज रह वासियों ने किया प्रदर्शन, मंत्री ने पहुंच उपयुक्त व्यवस्था के दिए निर्देश


भोपाल | स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्य के अंतर्गत आने वाले शासकीय मकानों को लगातार तोड़ने का काम किया जा रहा है लेकिन तुलसी नगर के शासकीय आवास में रह रहे परिवार वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से नाराज है इन रहवासियों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि आए दिन स्मार्ट सिटी के अधिकारी मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं यहां तक कि अधिकारियों के द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही है लगातार दबाव बनाने की वजह से महिलाएं अब आक्रोशित हो गई है और उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है मामले को बढ़ता देख स्थानीय विधायक और प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने पहुंचकर मामले को संभाला और अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिएBody:तुलसी नगर क्षेत्र के सरकारी आवासों में निवास करने वाली महिलाओं का कहना है कि स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में हमारा भी मकान आ रहा है पहले संपदा विभाग के अधिकारी आए दिन आकर परेशान करते थे लेकिन अब उन्होंने आना बंद कर दिया है लेकिन अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी आए दिन दोपहर के समय आते हैं और धमकियां देते हैं यहां तक कि अधिकारियों के द्वारा मकान पर बुलडोजर चलाने की धमकी भी दी जा रही है महिलाओं का कहना है कि जो मकान वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दिए जा रहे हैं वह ठीक नहीं है क्योंकि दो परिवारों को एक ही शौचालय इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है साथ ही परिवार के रहने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है इसलिए हम तब तक मकान खाली नहीं करेंगे जब तक कि हमें सही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए मकान नहीं दिए जाते हैं जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा तो हम सभी महिलाएं इसके लिए भी तैयार हैं हालांकि मंत्री पीसी शर्मा को हमने इस पूरे मामले से अवगत कराया है और उन्होंने जल्द इसका हल निकालने का आश्वासन दिया हैConclusion:जनसम्पर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों से कहा है कि चक्की चौराहा, तुलसीनगर क्षेत्र के सरकारी आवास कर्मचारियों से तब तक खाली नहीँ कराये जाएँ, जब तक उन्हें उपयुक्त शासकीय आवास नहीँ दे दिये जाते . उन्होंने कहा कि जो आवास दिये गये, उनकी मरम्मत की जाना है, तो मरम्मत की जाये, अन्यथा दूसरे अच्छे उपयुक्त आवास आवंटित किये जायें .
चक्की चौराहा क्षेत्र वार्ड 31 के रहवासियों ने उन्हें बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में उनके सरकारी आवास हैं. उनको उपयुक्त आवास दिये बिना आवास खाली करने को कहा जा रहा है . मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रहवासियों को फिक्र करने की ज़रूरत नहीँ है. उन्हें उपयुक्त आवास देने पर ही मकान खाली कराये जायेंगे .


जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी के दायरे में तुलसी नगर स्थित कई शासकीय मकान आ रहे हैं जिन्हें थोड़ा जाना है लेकिन रहवासियों का कहना है कि उन्हें जो मकान दिए जा रहे हैं वह ठीक नहीं है इसलिए हमें अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब तक समुचित सही व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक इन मकानों को ना तोड़ा जाए हमें उम्मीद है कि चार-पांच दिनों में सही वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.