भोपाल। नगरीय निकाय चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण के प्रदेशभर के एकत्रित आंकड़े देते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया के बाद जो आंकड़े निकल कर आए हैं, उनके अनुसार महापौर के 16 पदों में से 4 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं, जो 25 प्रतिशत हैं.
कितना बदलाव आया : नगर निगमों में 234 पार्षदों के पद ओबीसी के आरक्षित हुए, जो 26.47 प्रतिशत है. पूर्व की स्थिति से इसमें बढ़ोतरी हुई है, पहले 221 वार्ड ही ओबीसी के लिए आरक्षित थे, जो 25 प्रतिशत था. प्रदेश की नगर पालिकाओं में अध्यक्षों के कुल 99 पदों में से 28 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हुए हैं, जो 28.28 प्रतिशत हैं. इसमें भी बढ़ोतरी हुई है, पूर्व में अध्यक्ष पद 25 थे जो 25 प्रतिशत बनता था.
Panchayat elections in MP: मतपत्रों में होगी कलर कोडिंग, जानिए किस पद के लिए किस कलर का होगा मतपत्र
नपा पार्षदों के OBC आरक्षण में बढ़ोतरी : नगर पालिका पार्षदों के ओबीसी आरक्षण में भी बढ़ोतरी हुई है. अभी कुल 488 वार्ड ओबीसी के खाते में आए हैं, जो कि 26.20 प्रतिशत है, पूर्व में 479 वार्ड ही आरक्षित थे, जो 25 प्रतिशत था. इसी प्रकार प्रदेश की नगर परिषदों के लिए संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया में कुल 73 परिषद अध्यक्षों के पद ओबीसी को मिले हैं. (Reservation for urban body elections complete) (OBC reservation for urban body elections) (See what OBC got)