ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं कक्षा के बचे हुए विषयों की नहीं होगी परीक्षा - एमपी बोर्ड अधिकारियों की बैठक

लॉकडाउन लगातार बढ़ने के चलतेप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें कहा गया है कि दसवीं कक्षा के बचे हुए विषयों के एग्जाम नहीं होंगे. उन विषयों में सभी छात्रों को पास कर दिया जाएग.

students
छात्र
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका बोर्ड एग्जाम पर सीधा असर पड़ा है, क्योंकि कक्षा 10वीं और 12वीं के कुछ पेपर होना बाकी थे. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद इन परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा दसवीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्कि इन विषयों में सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा.

नहीं होंगे दसवीं परीक्षा के बचे हुए पेपर

प्रदेश सरकार ने दूसरे फैसल में कहा है कि कक्षा 12वीं के बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच में आयोजित किए जाएंगे. लॉकडाउन खुलने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा ऐसी परिस्थिति में छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है, इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. जिसके बाद उन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा ना लेने का फैसला किया है. इसके अलावा जिन विषयों की परीक्षा कक्षा दसवीं के छात्र दे चुके हैं उन्हीं अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

सीएम शिवराज ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. दसवीं कक्षा के जो विषय के एग्जाम बचे हुए हैं, मार्कशीट में उन विषयों के सामने केवल पास लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है. कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम बच्चों के भविष्य की दिशा तय करते हैं, लिहाजा यह जरूरी है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरी तरह से होनी चाहिए. इसलिए कक्षा बारहवीं के जो पेपर रह गए थे, उन सभी बचे हुए विषयों की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं सीबीएसई की परीक्षा दिनांक भी घोषित हो चुकी है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका बोर्ड एग्जाम पर सीधा असर पड़ा है, क्योंकि कक्षा 10वीं और 12वीं के कुछ पेपर होना बाकी थे. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद इन परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा दसवीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्कि इन विषयों में सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा.

नहीं होंगे दसवीं परीक्षा के बचे हुए पेपर

प्रदेश सरकार ने दूसरे फैसल में कहा है कि कक्षा 12वीं के बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच में आयोजित किए जाएंगे. लॉकडाउन खुलने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा ऐसी परिस्थिति में छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है, इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. जिसके बाद उन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा ना लेने का फैसला किया है. इसके अलावा जिन विषयों की परीक्षा कक्षा दसवीं के छात्र दे चुके हैं उन्हीं अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

सीएम शिवराज ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. दसवीं कक्षा के जो विषय के एग्जाम बचे हुए हैं, मार्कशीट में उन विषयों के सामने केवल पास लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है. कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम बच्चों के भविष्य की दिशा तय करते हैं, लिहाजा यह जरूरी है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरी तरह से होनी चाहिए. इसलिए कक्षा बारहवीं के जो पेपर रह गए थे, उन सभी बचे हुए विषयों की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं सीबीएसई की परीक्षा दिनांक भी घोषित हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.