भोपाल। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जाने हैं. लेकिन फिलहाल राजधानी भोपाल में श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा. रविवार को भोपाल कलेक्टर तरूण पिथौड़े ने सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 8 जून से राजधानी में धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे. हालांकि, शॉपिंग मॉल्स सोमवार से खुल सकते है. जिसके लिए देर शाम तक आदेश जारी किए जाएंगे. एक सप्ताह का ये इंतजार तैयारियों के लिए होगा ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक स्ठलों पर प्रवेश के समय सुरक्षा में कोई कमी ना रह जाए.
धार्मिक स्थलों पर हाथ धोने के लिए साबून या सैनिटाइजर, पानी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाना है. सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होने के बाद ही धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा.