भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने 'स्वास्थ्य आग्रह' के दौरान बुधवार को विभिन्न धर्म गुरुओं (Religious teacher) से आमजन को मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में जब कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में समाज के सहयोग से ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. लोगों को कोरोना की सावधानियों के पालन कराने में धर्म गुरुओं की अपील कारगर साबित होगी. 'स्वास्थ्य आग्रह' कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए उन्होंने सभी लोगों से मास्क लगाने, 2 गज की दूरी बनाए रखने और शासन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की.
धर्मगुरुओं की लोगों से अपील
ईसाई धर्म गुरु आर्चबिशप लियो कार्नलियो ने कहा कि सरकार की सक्रियता से भारत और मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है या युद्ध है जिसे सफलता से लड़ा जा रहा है. सिख धर्म गुरु ज्ञानी दिलीप सिंह ने कहा कि मासिक लगाओ यह जरूरी है. सीएम की कोशिश सराहनीय है, लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी रखनी चाहिए.
बाघिन के चंगुल से छह भैसों ने मालिक की बचाई जान
स्वास्थ्य जागरूकता
स्वामी चिदानंद भी ऑनलाइन जुड़े उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ है तो सभी स्वस्थ और सार्थक है. मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य जागरूकता कार्य सराहनीय है. मध्य प्रदेश स्वस्थ रहें यह संकल्प हो सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें पर दिल से परस्पर जुड़े रहे दूर ना हो. शहर काजी भोपाल ने कहा कि वैक्सीन के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.