ETV Bharat / state

रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटने पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

सिंगरौली जिले में स्थित रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं.साथ ही ट्वीट कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

reliance sasan power plant breach in singrauli
रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटा
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:44 PM IST

भोपाल। रिलायंस सासन पावर प्रोजेक्ट का फ्लाइ ऐश डैम (राखड़ बांध) शुक्रवार की शाम फूट गया है, जिसके मलबे के नीचे कई घर दब गए हैं. इस हादसे में पांच लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हजारों टन कीचड़ युक्त राख से सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. फिलहाल प्रशासन ने बल तैनात कर आसपास के इलाके को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए जांच की मांग उठाई है, साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटा

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे अनिल अंबानी 4 साल में चुकाएंगे MP की बकाया राशि

सिंगरौली जिले में स्थित सासन रिलायंस पाॅवर प्रोजेक्ट देश के बड़े पावर प्लांट में शुमार हैं. इसकी क्षमता 3960 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, जहां से निकलने वाला हजारों टन फ्लाइ ऐश रोजाना बड़े- बड़े तालाब में डंप किया जाता है. एस्सार (Essar) और एनटीपीसी (NTPC) के ऐश डैम फूटने के बाद एनजीटी(NGT) ने विद्युत कंपनियों से स्व- प्रमाणपत्र मांगा था, ऐश डैम की सही हालत को लेकर कंपनियों ने भी प्रमाण पत्र दिए थे.

  • सिंगरोली ज़िले में रिलायंस पॉवर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गाँव व बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए है।
    उनकी फ़सले चौपट हो गयी है , उनके घर- मकानो में मलबा भर गया है।
    1/2

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिलायंस के फ्लाइ ऐश डैम के टूटने से करीब 6 गांवों में तबाही मच गई है. सैकड़ों एकड़ खेत में फसल कटने को तैयार थी, लेकिन राख के मलबे में फसल पूरी तरह से दब गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सिंगरौली जिले में रिलायंस पॉवर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गांव और बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए हैं. उनकी फ़सले चौपट हो गई हैं, उनके घर-मकानों में मलबा भर गया है. सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुक़सान की भरपाई की व्यवस्था करे. इस पूरे मामले की जांच हों, इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आए, उस पर भी कड़ी कार्रवाई हो.

भोपाल। रिलायंस सासन पावर प्रोजेक्ट का फ्लाइ ऐश डैम (राखड़ बांध) शुक्रवार की शाम फूट गया है, जिसके मलबे के नीचे कई घर दब गए हैं. इस हादसे में पांच लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हजारों टन कीचड़ युक्त राख से सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है. फिलहाल प्रशासन ने बल तैनात कर आसपास के इलाके को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए जांच की मांग उठाई है, साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटा

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे अनिल अंबानी 4 साल में चुकाएंगे MP की बकाया राशि

सिंगरौली जिले में स्थित सासन रिलायंस पाॅवर प्रोजेक्ट देश के बड़े पावर प्लांट में शुमार हैं. इसकी क्षमता 3960 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, जहां से निकलने वाला हजारों टन फ्लाइ ऐश रोजाना बड़े- बड़े तालाब में डंप किया जाता है. एस्सार (Essar) और एनटीपीसी (NTPC) के ऐश डैम फूटने के बाद एनजीटी(NGT) ने विद्युत कंपनियों से स्व- प्रमाणपत्र मांगा था, ऐश डैम की सही हालत को लेकर कंपनियों ने भी प्रमाण पत्र दिए थे.

  • सिंगरोली ज़िले में रिलायंस पॉवर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गाँव व बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए है।
    उनकी फ़सले चौपट हो गयी है , उनके घर- मकानो में मलबा भर गया है।
    1/2

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिलायंस के फ्लाइ ऐश डैम के टूटने से करीब 6 गांवों में तबाही मच गई है. सैकड़ों एकड़ खेत में फसल कटने को तैयार थी, लेकिन राख के मलबे में फसल पूरी तरह से दब गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सिंगरौली जिले में रिलायंस पॉवर प्लांट का एश डैम टूटने से आसपास के गांव और बड़ी संख्या में किसान भाई प्रभावित हुए हैं. उनकी फ़सले चौपट हो गई हैं, उनके घर-मकानों में मलबा भर गया है. सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुक़सान की भरपाई की व्यवस्था करे. इस पूरे मामले की जांच हों, इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आए, उस पर भी कड़ी कार्रवाई हो.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.