ETV Bharat / state

आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए हैं. जिसके तहत मरीज अब सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे.

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:17 PM IST

concept image
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. यह प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. लेकिन अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसी के साथ हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. पिछले चार सालों से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हमीदिया अस्पताल में कवायद जारी थी. लंबे समय से अटकी यह फाइलें अब बाहर आ गई है. हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पतालों का जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

चार सालों से जारी थी कवायद

नेफ्रोलॉजिस्ट हिमांशु शर्मा ने बताया किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च आयुष्मान पैकेज के तहत होगा. ट्रांसप्लांट के लिए हमीदिया में नर्सेज की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. वहीं फैकेल्टी की नियुक्ति भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया इससे पहले साल 2017 में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की कवायद की गई थी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से यह पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन अब किडनी दिवस पर हमीदिया अस्पताल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया प्रदेश के मरीज निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट कराते हैं, जिसमें बहुत बड़ा खर्च होता है. राजधानी के कई निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है, लेकिन अब मरीजों के लिए सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा दी जाएगी.

Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल

ट्रांसप्लांट के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और मरीजों के पास जरूरी दस्तावेज होना जरुरी है, जिसमें आधार कार्ड की कॉपी, फोटो आईडी, मतदाता पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज के पांच फोटो, आयुष्मान कार्ड की कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी. नेफ्रोलॉजिस्ट ने कहा इन दस्तावेजों के बाद ही मरीज या डोनर ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगा.

मेडिकल कॉलेज में नहीं होती थी ट्रांसप्लांट सर्जरी

अभी तक राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं होती. सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को डायलिसिस देने के बाद ट्रांसप्लांट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ही जाना पड़ता है. हमीदिया रोज 10 से ज्यादा थर्ड स्टेज वाले किडनी मरीजों का डायलिसिस करता है. इनमें से 50% को ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत होती है. अब हमीदिया अस्पताल में ही किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. मरीजों को डायलिसिस के बाद निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा.

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. यह प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. लेकिन अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसी के साथ हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. पिछले चार सालों से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हमीदिया अस्पताल में कवायद जारी थी. लंबे समय से अटकी यह फाइलें अब बाहर आ गई है. हमीदिया अस्पताल में आज से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए निजी अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पतालों का जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु

चार सालों से जारी थी कवायद

नेफ्रोलॉजिस्ट हिमांशु शर्मा ने बताया किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च आयुष्मान पैकेज के तहत होगा. ट्रांसप्लांट के लिए हमीदिया में नर्सेज की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. वहीं फैकेल्टी की नियुक्ति भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया इससे पहले साल 2017 में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की कवायद की गई थी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से यह पूरी नहीं हो पाई थी, लेकिन अब किडनी दिवस पर हमीदिया अस्पताल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया प्रदेश के मरीज निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट कराते हैं, जिसमें बहुत बड़ा खर्च होता है. राजधानी के कई निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की जाती है, लेकिन अब मरीजों के लिए सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा दी जाएगी.

Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल

ट्रांसप्लांट के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और मरीजों के पास जरूरी दस्तावेज होना जरुरी है, जिसमें आधार कार्ड की कॉपी, फोटो आईडी, मतदाता पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज के पांच फोटो, आयुष्मान कार्ड की कॉपी, जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी. नेफ्रोलॉजिस्ट ने कहा इन दस्तावेजों के बाद ही मरीज या डोनर ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगा.

मेडिकल कॉलेज में नहीं होती थी ट्रांसप्लांट सर्जरी

अभी तक राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं होती. सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को डायलिसिस देने के बाद ट्रांसप्लांट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ही जाना पड़ता है. हमीदिया रोज 10 से ज्यादा थर्ड स्टेज वाले किडनी मरीजों का डायलिसिस करता है. इनमें से 50% को ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत होती है. अब हमीदिया अस्पताल में ही किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. मरीजों को डायलिसिस के बाद निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.