भोपाल। आज विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सांसों (ऑक्सीज)को लेकर भोपाल रेडक्रॉस की विशेष पहल की है. कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल रेड क्रॉस अस्पताल को भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया. जिसके चलते रेड क्रॉस अस्पताल को भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा. इस स्थिति को देखते हुए आज रेड क्रॉस स्थापना दिवस पर 140 LPM ऑक्सीजन प्लांट रेड क्रॉस अस्पताल के अंदर लगाने का एमओयू साइन किया गया. भोपाल में चल रहे हैं, कोरोना के संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए या एक निर्णायक कदम साबित होगा.
5 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, रोजाना 570 सिलेंडर भरेगा
- ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय
भोपाल में रेडक्रॉस के संस्थापक जॉन हेनरी ड्यूनैंट की जयंती विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आज रेडक्रॉस मध्य प्रदेश ने सांसों को लेकर पहल करते हुए भोपाल चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एमओयू साइन किया है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सालय को 55 बेड का कोविड सेंटर संचालित है. कोविड सेंटर बनने के बाद ऑक्सीजन की मांग-आपूर्ति को लेकर हुई कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए रेडक्रॉस मध्य प्रदेश के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित और महासचिव डॉ प्रार्थना जोशी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब मिड टाउन भोपाल से संपर्क किया और आपसी सहमति के आधार पर रेड क्रॉस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मार्ग प्रशस्त हुआ.