नैनीताल: वन्यजीवों के आपसी संघर्ष के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि य् वीडियो उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क का है.
पढ़ें- मलबा आने से लगातार बाधित हो रहा टनकपुर-चंपावत हाईवे, प्रशासन ने की ये अपील
वीडियो कॉर्बेट पार्क का है या नहीं इसको लेकर ईटीवी भारत ने कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार से बात की. राहुल कुमार ने बताया कि ये वीडियो कुछ दिनों पुराना है, जो कॉर्बेट पार्क के बाघों का नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क का है. जिसे पार्क घूमने आए कुछ पर्यटकों ने बनाया था.
ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि बाघों के आपसी संघर्ष का जो वायरल वीडियो कॉर्बेट पार्क का बताया है वो कॉर्बेट का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क का है.