भोपाल। रतलाम के आलोट से विधायक मनोज चावला का विरोध पीसीसी चीफ के बंगले तक पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले के बाहर धरने पर बैठे गए. बता दें कि, कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के विधायक से नाराज होकर प्रदर्शन करने लगे.
पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले के बाहर बैठे नेता
रतलाम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि रतलाम विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे है. साथ ही विधायक की शिकायत पर बिना जांच किए पार्टी संगठन कार्रवाई कर रही है. इसी बात से नाराज होकर कार्यकर्ता प्रदर्शन करने कमलनाथ के घर पहुंचे. वहीं इस दौरान निष्काषित जिला कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने इसे धरना नहीं बल्कि अपनी बात रखना बताया. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के संविधान से हटकर झूठी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
विधायक और निष्काशित जिलाध्यक्ष के बीच विवाद
निष्काषित जिला कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का कहना है कि रतलाम विधायक अपनी पार्टी के नेता पर झूटे आरोप लगा रहे है. जिस नेता को राहुल गांधी फोन कर बोल रहे है कि आप पार्टी के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हों, उस नेता को ही प्रदेश पार्टी बिना जांच के निष्कासित कर दे रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से कार्य जमीनी स्तर पर किया जा रहा है. अगर उस हिसाब से कार्य किया जाता है, तो जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन का जनाधार खत्म हो जाएगा. इस तरह पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी.