ETV Bharat / state

Bhopal Hospitals raid : आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों की कारगुजारियों की शिकायतों के बाद ताबड़तोड़ छापे

आयुष्मान योजना के तहत इम्पेनल हॉस्पिटल सही रूप से काम कर रहे हैं या नहीं. उनके दस्तावेज ठीक हैं या नहीं. इन सबकी जांच के लिए करीब दो दर्जन टीमों ने भोपाल के 40 से अधिक अस्पतालों में छापा मारा. निरामयम मध्यप्रदेश के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया. (Raid Bhopal hospitals) (Secretly raid on hospitals) (Hospitals associated Ayushman Yojana)

Raid Bhopal hospitals
आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों पर छापे
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 1:07 PM IST

भोपाल। पिछले कई माह से आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत लगातार आयुष्मान भारत निरामयम को मिल रही थीं. ऐसे में इसके सीईओ अनुराग चौधरी के निर्देश पर इन अस्पतालों पर गोपनीय तरीके से छापे मारे गए. कार्रवाई में कई प्रकार के दस्तावेज जब्त किे गए हैं.

क्या मिला दस्तावेजों में : इन दस्तावेजों में क्या-क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी से भी साझा नहीं की जा रही है. यहां तक कि अस्पतालों के नाम तक उजागर नहीं किए गए हैं. आयुष्मान भारत के अधिकारियों की मानें तो भोपाल के ही वैष्णो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इस योजना के तहत फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद इंपैनल कई हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. पूरी कार्रवाई बिल्कुल गोपनीय रखते हुए की गई है.

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, पहले दुकान पर पत्थर अब गोबर फेंककर जताया विरोध

कार्रवाई की भनक टीम को भो नहीं मिली : इस पूरे मामले में जिन हॉस्पिटल में पर छापामार कार्रवाई की गई है, उनका नाम तक गुप्त रखा गया है और जो टीम इसमें कार्रवाई करने जा रही थी, उसके लोगों को भी यह नहीं बताया गया कि उन्हें कहां जाना है. उनको एक लिफाफा दिया गया, जिसमें हॉस्पिटल की लोकेशन और नाम था. आयुष्मान भारत निरामयम एमपी के सीईओ अनुराग चौधरी के अनुसार यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा. जिन अस्पतालों के खिलाफ गड़बड़ी जांच में पाई गई है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. (Raid Bhopal hospitals) (Secretly raid on hospitals) (Hospitals associated Ayushman Yojana)

भोपाल। पिछले कई माह से आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत लगातार आयुष्मान भारत निरामयम को मिल रही थीं. ऐसे में इसके सीईओ अनुराग चौधरी के निर्देश पर इन अस्पतालों पर गोपनीय तरीके से छापे मारे गए. कार्रवाई में कई प्रकार के दस्तावेज जब्त किे गए हैं.

क्या मिला दस्तावेजों में : इन दस्तावेजों में क्या-क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी से भी साझा नहीं की जा रही है. यहां तक कि अस्पतालों के नाम तक उजागर नहीं किए गए हैं. आयुष्मान भारत के अधिकारियों की मानें तो भोपाल के ही वैष्णो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इस योजना के तहत फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद इंपैनल कई हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. पूरी कार्रवाई बिल्कुल गोपनीय रखते हुए की गई है.

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, पहले दुकान पर पत्थर अब गोबर फेंककर जताया विरोध

कार्रवाई की भनक टीम को भो नहीं मिली : इस पूरे मामले में जिन हॉस्पिटल में पर छापामार कार्रवाई की गई है, उनका नाम तक गुप्त रखा गया है और जो टीम इसमें कार्रवाई करने जा रही थी, उसके लोगों को भी यह नहीं बताया गया कि उन्हें कहां जाना है. उनको एक लिफाफा दिया गया, जिसमें हॉस्पिटल की लोकेशन और नाम था. आयुष्मान भारत निरामयम एमपी के सीईओ अनुराग चौधरी के अनुसार यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा. जिन अस्पतालों के खिलाफ गड़बड़ी जांच में पाई गई है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. (Raid Bhopal hospitals) (Secretly raid on hospitals) (Hospitals associated Ayushman Yojana)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.