भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के अंदर एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 376 समेत सहायक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला से जनवरी में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे.
पीड़िता की सहेली ने कराई थी दोस्ती
बता दें कि इस मामले में पीड़िता की सहेली ने ही आरोपी की दोस्ती पीड़िता से कराई थी. आरोपी का नाम अरशद शेख है, जो राजधानी भोपाल के कबीरपुरा का रहने वाला है. इनकी दोस्ती पिछले साल जनवरी में हुई थी, जिसके बाद यह दोस्ती प्रेम में बदल गई. इस साल जनवरी में उसने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और शादी का झांसा भी दिया. लेकिन जब महिला ने शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और जांच में जुट गई है.
जान से मारने की धमकी भी दी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अरशद ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी है. जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी उसे टालता रहा. फिर जब महिला ने शादी के लिए जोर दिया तो आरोपी ने साफ इंकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली. इस मामले में पुलिस ने धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.