भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में स्कूली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक स्कूल छोड़ने के बहाने 19 साल की छात्रा को एक दोस्त के फ्लैट पर ले गया, जहां उसने युवती के साथ रेप किया. दो दिन बाद पीड़िता ने परिवार के साथ थाना आकर शिकायत की है. आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
स्कूल छोड़ने के बहाने पर बैठाया था गाड़ी पर
जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में युवती रहती हैं, वहां पास के मंदिर में डीजे लगाने के लिए आरोपी का आना-जाना लगा रहता था. इस कारण सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता और आरोपी दोनों में दोस्ती हो गई. करीब चार दिन पहले जब पीड़िता स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो रास्ते में आरोपी युवक ने उसे रोका और पीड़िता से स्कूल छोड़ने का कहकर बाइक पर बैठा लिया.
शराब पिला दोस्तों ने किया गैंगरेप, घुमाने ले गये थे भेड़ाघाट
इसके बाद युवक उसे कटारा हिल्स इलाके में स्थित एक फ्लैट में ले गया. जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी. दो दिन तक पीड़िता घर पर रही. लेकिन जब परिजनों ने पूछा तो पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे.