भोपाल। 15 नवंबर यानी सोमवार को देश को वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति (जो पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से जाना जाता था) मिल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati station) का लोकार्पण कर देंगे. इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा फील होगा. इसका बड़ा कारण वहां दी गईं सुविधाएं हैं. स्टेशन पर मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन की सुविधा है. इसके साथ ही स्टेशन पर स्पा (spa on station) भी खुलेगा.
कमलापति रेलवे स्टेशन पर यह होंगी फैसिलिटी
- स्टेशन पर एक साथ करीब 200 लोगों के बैठने की छमता है. यह सीटिंग रूफ रेलवे ट्रैक पर बना हुआ है. रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसा फील होगा.
- रेलवे स्टेशन के एक रूफ से सभी प्लेटफॉर्म जोड़ दिये गए हैं, जिसके चलते स्टेशन पर कोई धक्का मुक्की नहीं होगी. किसी भी ट्रेन तक जाना आसान होगा.
- स्टेशन पर मॉडर्न टॉयलेट, क्वालिटी फूड, म्यूजियम और गेमिंग जोन की सुविधा है. इसके साथ ही स्टेशन पर स्पा भी खुलेगा.
- सभी पांचों प्लेटफॉर्म को कॉनकोर्स से लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ियों से जोड़ा गया है. एस्केलेटर या लिफ्ट के जरिए प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं.
- प्लेटफॉर्म पर आरामदायक कुर्सियां लगी हैं. यहां यात्री आराम से बैठ सकते हैं.
- स्टेशन पर लगभग 300 कारों, 840 दुपहिया वाहनों, रिक्शा, टैक्सी और बसों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है.
- पार्किंग के लिए दो घंटे के लिए दो पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और चार पहिया के लिए 20 रुपये लिए चार्ज किये जाएंगे.
- स्टेशन पर 20 रुपये प्लेटफॉर्म टिकट होगा और चेकिंग सामान्य रूप से ही होगी. इसके साथ ही इंट्री और एग्जिट पर चेकिंग प्वाइंट रहेंगे. बिना टिकट के नहीं मिलेगी परमिशन.
यह भी पढ़ेंः-
खत्म होने लगा हबीबगंज का नामो-निशान, रानी कमलापति के नाम की लग रही है पट्टिका
- रानी कमलापति स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत तैयार किया गया है.
- भीड़ के दबाव को कम करने के लिए स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के नीचे सब-वे बनाया गया है. यात्री सीधे स्टेशन के दोनों तरफ आसानी से अंदर-बाहर निकल सकेंगे.
- स्टेशन पर यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था अलग-अलग रखी गई है. इससे स्टेशन पर भीड़ नहीं होगी.
- सेफ्टी के लिहाज से 169 कैमरे लगाए गए हैं. इससे दूर खड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेट तक आसानी से जूम कर देख सकते हैं.
- एयर कॉनकोर्स और स्टेशन पर फायर सेंसर लगाए गए हैं. इस कारण यह पूरी तरह से स्मोक फ्री जोन है. वहीं धुआं होने पर अलार्म बजने की भी व्यवस्था है.