ETV Bharat / state

दो साल बाद भोपाल में रंगपंचमी की धूम, हुरियारों पर टैंकरों से रंगों की बारिश, भगवा रंग भी खूबर बरसा

कोरोना महामारी के 2 साल बाद राजधानी भोपाल में रंगपंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. हुरियारों की टोली पर जमकर रंग और गुलाल बरसाया गया. होली की मस्ती में मस्त लोग डीजे की धुन पर झूमते रहे. नगर निगम और निजी टैंकरों से हुरियारों पर रंगों की बरसात की गई. ( Rangpanchami celebration in Bhopal)

भोपाल में रंगपंचमी की धूम
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:24 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में भवानी चौक पर हुरियारों की टोली पर जमकर रंग व गुलाल बरसाया गया. डीजे की धुन पर लोगों ने मस्ती के साथ जमकर डांस किया. इसके साथ ही नगर निगम और निजी टैंकरों से हुरियारों पर रंग और गुलाल की बरसात की गई. रंगपंचमी के मौके पर खासतौर पर भगवा गुलाल बरसाया गया. साथ ही जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारों का उद्घोष होता रहा. राजधानी भोपाल के सभी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग भवानी चौक में एकत्र हुए.

भगवा रंगपंचमी के जरिए राजनीति

राजधानी में भगवा रंगपंचमी मनाई गई. हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया. इस दौरान समिति की तरफ से 300 किलो भगवा गुलाल बरसाया गया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि भगवा रंग शांति का प्रतीक है. इसलिए हम सभी ने भगवा रंग से आज रंगपंचमी का त्यौहार मनाया. होली पर नगर निगम द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं की गई थी. लेकिन रंगपंचमी पर नगर निगम प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है.

महाकाल के दरबार में रंगपंचमी की धूम, बाबा को अर्पित किया गया टेसू के फूलों से बना केसरिया रंग

सभी रंग खुशियों और एकजुटता के प्रतीक

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि रंगपंचमी में सभी रंग खुशियों और एकजुटता के प्रतीक होते हैं. हम तो सभी रंगों को मानते हैं और किसी में कोई भेद नहीं होता है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के निवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रंग-गुलाल उड़ा और फाग के गीत गाए गए.

( Rangpanchami celebration in Bhopal)

भोपाल। राजधानी भोपाल में भवानी चौक पर हुरियारों की टोली पर जमकर रंग व गुलाल बरसाया गया. डीजे की धुन पर लोगों ने मस्ती के साथ जमकर डांस किया. इसके साथ ही नगर निगम और निजी टैंकरों से हुरियारों पर रंग और गुलाल की बरसात की गई. रंगपंचमी के मौके पर खासतौर पर भगवा गुलाल बरसाया गया. साथ ही जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारों का उद्घोष होता रहा. राजधानी भोपाल के सभी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग भवानी चौक में एकत्र हुए.

भगवा रंगपंचमी के जरिए राजनीति

राजधानी में भगवा रंगपंचमी मनाई गई. हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया. इस दौरान समिति की तरफ से 300 किलो भगवा गुलाल बरसाया गया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि भगवा रंग शांति का प्रतीक है. इसलिए हम सभी ने भगवा रंग से आज रंगपंचमी का त्यौहार मनाया. होली पर नगर निगम द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं की गई थी. लेकिन रंगपंचमी पर नगर निगम प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है.

महाकाल के दरबार में रंगपंचमी की धूम, बाबा को अर्पित किया गया टेसू के फूलों से बना केसरिया रंग

सभी रंग खुशियों और एकजुटता के प्रतीक

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि रंगपंचमी में सभी रंग खुशियों और एकजुटता के प्रतीक होते हैं. हम तो सभी रंगों को मानते हैं और किसी में कोई भेद नहीं होता है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के निवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रंग-गुलाल उड़ा और फाग के गीत गाए गए.

( Rangpanchami celebration in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.