भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि दीपिका पादुकोण हो या जावेद अख्तर इनको ये समझना चाहिए कि हिंदुस्तान को जलाने वालों के साथ खड़े होंगे तो ये देश आपको स्वीकार नहीं करेगा. ये देश आपको इसलिए स्वीकार करता है क्योंकि आप एक्टिंग करते हैं, लेकिन जब वही एक्टिंग आप देशद्रोहियों के साथ मिलकर करते हैं तो ये साफ है कि देश के गद्दारों को देश पसंद नहीं करता.
जेएनयू की घटना के बाद जावेद अख्तर और दीपिका पादुकोण जेएनयू परिसर गए थे, जिस पर देश भर में विवाद की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि जेएनयू को उनका मौन समर्थन है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि एक्टर बनना है तो अमिताभ बच्चन से कुछ सीख लें, जिन्होंने कभी मातृभूमि के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा और आज वो देश के सबसे पावरफुल एक्टर के रूप में पूरे विश्व में जाने जाते हैं.
विधायक ने कहा कि जावेद अख्तर और दीपिका पादुकोण को समझना चाहिए कि ऐसे किसी एक्टर की बदतमीजी को महात्मा गांधी का देश पसंद नहीं करेगा, छपाक के प्रमोशन को लेकर उन्होंने कहा कि उनको ऐसे कई छपास रोग हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फिल्म देखने वाला तो हिंदुस्तानी होता है, ऐसे कई लोग आए जो पाकिस्तान की तारीफ करते थे, लेकिन जब हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें लतियाना शुरू किया तो एक फिल्म भी नहीं चली.
दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी के संघर्ष पर बनी फिल्म 'छपाक' जल्द ही रिलीज होने वाली है और माना जा रहा है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ही दीपिका जेएनयू में छात्रों के बीच पहुंची थी.