भोपाल। सागर में 14 जनवरी को दलित समाज के 24 वर्षीय युवक धनीराम अहिरवार को 15 से 20 लोगों द्वारा घेरकर जिंदा जलाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और इस मामले में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए वरना प्रदेश भर में बीजेपी इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सागर जिले में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 2-3 लोगों को ही पकड़ा जाता है, जबकि इस घटना में 15 से 20 लोग शामिल थे . बाकी लोगों की गिरफ्तारी आखिर किस कारण से नहीं हो पाई है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जा रही
राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह की दुखद और अमानवीय घटना के संबंध में कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता इसलिए की जा रही है, क्योंकि कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी यह चेतावनी देती है कि सरकार का यह रवैया किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
राकेश सिंह ने कहा कि जिस युवक धनीराम को जिंदा जलाया गया है, वह सागर के मोतीनगर थाने में आरोपियों की शिकायत करके उनसे बचाने की गुहार लगा चुका था. पुलिस अगर इस शिकायत पर कार्रवाई करती, तो यह घटना नहीं होती, लेकिन यदि जान से मारने की आशंका जताए जाने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो यह प्रशासनिक अकर्मण्यता और अराजकता है.
अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहा युवक
राकेश सिंह ने कहा कि पीड़ित युवक अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे देखने ना मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे, ना सरकार का कोई मंत्री पहुंचा, ना ही कांग्रेस का कोई विधायक. पीड़ित युवक के गरीब परिजनों को कोई सहायता भी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि एक युवक लिए भी सरकार की मानवीयता ना जागे, इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा ?
बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित से मिलेगा
राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस विषय को भी पुरजोर तरीके से उठायेगी. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उनको देखने सागर गए थे. पार्टी की ओर से इस घटना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल सागर जाएगा और धनीराम के परिवार से मिलकर तथ्यों को एकत्रित करेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.