ETV Bharat / state

अधिकारियों के कंधे पर बंदूक रखकर CAA पर गोली चला रही कमलनाथ सरकारः बीजेपी

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:18 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर सीएए के विरोध में माहौल बनाने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि कानून एक बार बन गया तो सभी के लिए पालन करने की बाध्यता होती है.

Rakesh Singh has targeted Congress
राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस के बाद मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ही अधिकारियों को मोहरा बनाकर सीएए का विरोध करने का माहौल बना रही है.

राकेश सिंह का कांग्रेस पर पलटवार

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर संविधान बनाया था, जिसमें ये कहा गया है कि अगर कोई कानून बन जाता है तो वह चाहे कोई सामान्य व्यक्ति हो प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर सीएम उसको पालन करने की बाध्यता सभी के लिए है. इस तरह के जो बयान आ रहे हैं, वह लोक सेवा आचार संहिता के खिलाफ है. इसलिए सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की मांग की है.

मंडला कलेक्टर जगदीश जाटिया ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर CAA का विरोध किया था. उन्होंने लिखा था कि वह खुद इस कानून को नहीं मानते, बाद में वे अपने इस बयान को ही बदलते नजर आए थे, जबकि अब नियाज अहमद खान ने सीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नियाज अहमद खान पहले भी ऐसे विवादों में रह चुके हैं, इसके पहले भी उन्होंने जेल में रहकर अबू सलेम के साथ एक नोबेल लिखने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी. जिस पर काफी विवाद हुआ था.

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस के बाद मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ही अधिकारियों को मोहरा बनाकर सीएए का विरोध करने का माहौल बना रही है.

राकेश सिंह का कांग्रेस पर पलटवार

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर संविधान बनाया था, जिसमें ये कहा गया है कि अगर कोई कानून बन जाता है तो वह चाहे कोई सामान्य व्यक्ति हो प्रशासनिक अधिकारी हो या फिर सीएम उसको पालन करने की बाध्यता सभी के लिए है. इस तरह के जो बयान आ रहे हैं, वह लोक सेवा आचार संहिता के खिलाफ है. इसलिए सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की मांग की है.

मंडला कलेक्टर जगदीश जाटिया ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर CAA का विरोध किया था. उन्होंने लिखा था कि वह खुद इस कानून को नहीं मानते, बाद में वे अपने इस बयान को ही बदलते नजर आए थे, जबकि अब नियाज अहमद खान ने सीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नियाज अहमद खान पहले भी ऐसे विवादों में रह चुके हैं, इसके पहले भी उन्होंने जेल में रहकर अबू सलेम के साथ एक नोबेल लिखने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी. जिस पर काफी विवाद हुआ था.

Intro:मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कांग्रेस तो कर ही रही थी अब प्रशासनिक अधिकारी भी इसका विरोध करने लगे हैं सबसे पहले मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया था उसके बाद एक और आईएएस अधिकारी ने सीए का विरोध किया बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह का आरोप है कि प्रदेश सरकार ही अधिकारियों को मोहरा बनाकर सीएए कानून के विरोध में वातावरण बना रही है


Body:दरअसल मंडला कलेक्टर जगदीश जटिया ने 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस कानून का विरोध किया था और कहा था कि वह खुद इस कानून को नहीं मानते हालांकि बाद में वह अपनी इस बयान को ही बदलते हुए नजर आए और अब नियाज अहमद खान ने सीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हवा की नियाज़ अहमद खान पहले भी कई बार इस तरीके के विवादों में रह चुके हैं इसके पहले भी उन्होंने सरकार से जेल में रहकर अबू सलेम के साथ एक नोबेल लिखने के लिए सरकार से परमिशन मांगी थी जिसको लेकर भी काफी विभाग बना था बीजेपी ने अधिकारियों के इस विरोध को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं यह लोक सेवा का उल्लंघन है और वह इस मामले को लेकर कार्मिक मंत्रालय में शिकायत भी करेंगे


Conclusion:आदेश आया है कि प्रदेश सरकार इन अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है क्या इन अधिकारियों से कोई जवाब मांगा जाएगा यह आने वाला समय बताएगा
बाइट - राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष bjp
Last Updated : Jan 16, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.