भोपाल| राज्य के ज्यादातर जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिससे न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि कई गांव पानी में डूबे हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं.
राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करें और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहंचाएं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी ने बताया कि पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है.
इसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता आरोप- प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेता जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं. दुर्गेश केसरवानी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करते हुए कहा कि आप एसी चेंबर से निकलकर खेत खलियान में जाएं. जहां किसान परेशान हो रहा है.