भोपाल। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची. यहां समय पर क्रेन के नहीं पहुंचने से राजपूत समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और एमपी नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया.
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा जिला अध्यक्ष विकास वीरानी सहित बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां क्रेन आने में देरी पर राजपूत समाज के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. साध्वी प्रज्ञा के समझाने के बाद भी राजपूत समाज के लोग नहीं माने और चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. चक्का जाम की स्थिति बनने पर साध्वी प्रज्ञा ने आधे घंटे के भीतर क्रेन बुलाकर माल्यार्पण किया. जिसके बाद राजपूत समाज के लोगों ने हंगामा खत्म किया.