भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए कॉलेज छात्रों के हित में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन (Rajiv Gandhi Technological University will conduct online exam) आयोजित कराई जाएंगी, इसकी जानकारी खुद उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दिया है.
-
विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। https://t.co/cVGTdsgrAs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। https://t.co/cVGTdsgrAs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2021विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। https://t.co/cVGTdsgrAs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2021
Academic Session 2021-22: मध्यप्रदेश में अब तक 6 लाख विद्यार्थियों का हुआ प्रवेश
बीते दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा सत्र 2021 की परीक्षाएं (examination during corona pandemic in mp) ऑफलाइन यानि पेन-पेपर मोड में कराने का आदेश जारी किया था, इसको लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों ने समय सारणी भी जारी कर दी थी, लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा कि जब पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई एवं क्लासेस ऑनलाइन चले और मिड टर्म एग्जाम भी ऑनलाइन ही आयोजित किए गए हैं तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही करानी चाहिए. इसको लेकर एनएसयूआई ने भी हंगामा किया था, लगातार विरोध और विवाद के चलते सीएम ने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं.