भोपाल। राजधानी में देर शाम मौसम का मिजाज बदल गया. अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत की सांस ली. देर शाम कई क्षेत्रों में बारिश हुई. लोगों ने भी इस बारिश का जमकर लुफ्त उठाया. लंबे समय से गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश में थोड़ी राहत जरूर दी है, हालांकि राजधानी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है.
भोपाल में कई सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि 26 जून तक मानसून सक्रिय नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार पारा बढने से गर्मी का उन्हें सामना करना पड़ रहा था. बारिस से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है.
बारिश होने के बाद राजधानी का मौसम काफी सुहाना हो गया है. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर बारिश का लुत्फ उठाया. अभी सही तरह से मानसून भोपाल में सक्रिय नहीं हुआ है लेकिन लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही मानसून सक्रिय होगा और जोरदार बारिश होने से उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी .