भोपाल| राजधानी में पूरे दिन धूप-छांव का मौसम रहा. एक तरफ दिन में धूल भरी आंधी चली और ठंडी हवा ने ठंडक बिखेरी दी, तो वहीं बीच-बीच में सूरज के बढ़ते तापमान ने लोगों का पसीना निकाल दिया. बार बार मौसम करवट लेता रहा. पूरी रात थम-थम के कई बार बारिश का दौर चलता रहा.
रात में रुक-रुक के हुई हल्की बारिश ने मौसम की फिजा में ठंडक की मिठास घोल दी है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. गर्मी के मौसम में जब तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा रहा हो उस समय हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलना एक सुखद अहसास कराता है. भोपाल के लोगों ने मौसम का मिजाज देखकर घरों से निकलकर खुशनुमा मौसम का खूब लुफ्त उठाया.
लोगों का कहना है कि दिन में गर्मी का तापमान बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही थी. देर रात हुई बारिश ने तापमान में काफी गिरावट ला दी है और अभी यह मौसम काफी अच्छा लग रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान की ओर से आ रही धूल भरी आंधी की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है.