भोपाल। मध्यप्रदेश में पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवा ने दो सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बारिश (rain in mp) होने की संभावना बन गई है. 2 दिन के बाद से कड़ाके की ठंड शुरू होगी. साथ ही शीत लहर की भी संभावना जताई जा रही है.
येलो अलर्ट जारी
भोपाल में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 48 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बूंदाबांदी (yellow alert in mp districts) का दौर शुरू होगा. वहीं गुरुवार को शहडोल और जबलपुर संभाग सहित बैतूल जिले में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा शीत लहर चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मध्यप्रदेश में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान की तरफ से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गए हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश राजस्थान में दो सिस्टम एक साथ एक्टिव हुए हैं. इसके साथ ही हरियाणा की तरफ भी एक बना है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर संभाग सहित बैतूल जिले में बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है.
16 जनवरी को एक्टिव होंगे दो सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 जनवरी को दो और सिस्टम एक्टिव (today mp weather) होंगे. इससे उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर और चंबल में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. उज्जैन में अगले 2 दिन तक कड़ाके की ठंड की संभावना भी जताई गई. मौसम विभाग का कहना है कि 17 जनवरी से वातावरण में नमी आ जाएगी. साथ ही बादल छाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. फिर से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
शीतलहर से बचने की सलाह
गुरुवार को सिवनी में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार और बैतूल जिले में भी लोगों को ठंड और शीतलहर (cold wind in mp) से बचे रहने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बीते दिनों मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान ग्वालियर का रिकॉर्ड किया गया है. ग्वालियर में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में बारिश की संभावना
भोपाल में 9.2 इंदौर 9.4 और जबलपुर 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला है. वहीं ग्वालियर, दतिया, गुना और रायसेन में रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसके बाद रात में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शहडोल और जबलपुर संभाग सहित बैतूल में बारिश की पूरी संभावना है.
आज से छिंदवाड़ा में शुरू हो रही है The Dark वेब सीरीज की शूटिंग, अप्रैल में होगी रिलीज
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
इंदौर, भोपाल संभाग सहित सिवनी, नरसिंहपुर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, दतिया, गुना और श्योपुर कोहरे की संभावना रहेगी. वहीं ग्वालियर, दतिया, गुना, श्योपुर, शाजापुर, आगर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और सागर में शीतलहर के आसार रहेंगे.