भोपाल। कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में आम जनता को रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग आने वाली किसी भी सामग्री की कमी ना हो, इस वजह से इसकी सप्लाई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. भारतीय रेल से परमीशन मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में थोक व्यापारियों से चर्चा करें और कौन-कौन सामानों की सप्लाई की जानी है. इसकी सूचना रेलवे के संबंधित अधिकारियों को दी जाए, ताकि जिलों में सप्लाई की चेन न टूटे और सप्लाई ट्रेन के जरिए सामान पहुंचाया जा सके.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से ट्रकों की आमद नहीं हो रही है. जबकि भोपाल में ही प्रतिदिन करीब 500 ट्रक खाद्य और अन्य सामग्री लेकर आते थे. स्पेशल सप्लाई ट्रेन की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सब्जी, फल, अंडे के अलावा अन्य जरूरी सामानों की सप्लाई की जाएगी.