भोपाल। रेल मंडल महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को सतर्क रहने और सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है. साथ ही रेलवे की तरफ से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी जा रही है.
भोपाल रेल मंडल द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल की दो महिला वाहिनी 'अवंती बाई और अहिल्या बाई' का गठन किया गया है. जो कि स्टेशन पर और चलती गाड़ियों में महिला यात्रियों से मिलकर उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी संभावित संकट के प्रति सतर्क रहने हेतु जागरुक कर रही है. इस मुहिम में अवंती बाई वाहिनी भोपाल-बीना, बीना-भोपाल और भोपाल-इटारसी, इटारसी-भोपाल के मध्य चल रही है. वहीं अहिल्या बाई वाहिनी इटारसी-खण्डवा, खण्डवा-इटारसी और इटारसी-भोपाल, भोपाल-इटारसी के मध्य चल रही है. हर वाहिनी में एक सब इंस्पेक्टर, दो महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल शामिल किए गए हैं.