ETV Bharat / state

रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की स्पीड, हादसों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण - भोपाल न्यूज

रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी है. अब ट्रेनें 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाई जा रही है. गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी होने के बाद रेल पटरी पार करने से घटनाएं ना हो सके इसके लिए भोपाल मंडल ने उन जगहों को चिन्हित कर रेलवे लाइन के दोनों तरफ पर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है.

Railways increased the speed of trains
रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की स्पीड
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:23 AM IST

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने अपने मंडल में चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 110 से बढ़ाकर प्रति घंटा 130 कर दिया है. ट्रेन की स्पीड बढ़ने के बाद रेलवे ट्रैक पर हादसे से ना हो इसको ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल ने अपने रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्री वॉल बनान शुरू कर दिया है. जिससे हादसे से रोका जा सकेगा.

रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की स्पीड
ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीडभोपाल मंडल से चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है. अब ट्रेनें 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाई जा रही है. गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी होने के बाद रेल पटरी पार करने से घटनाएं ना हो सके इसके लिए भोपाल मंडल ने उन जगहों को चिन्हित कर रेलवे लाइन के दोनों तरफ पर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है.
Build boundary wall
बाउंड्री वॉल का निर्माण
32 किलोमीटर बाउंड्री वॉलइस योजना के तहत प्रथम चरण में मंडल के इटारसी-भोपाल, भोपाल-बीना के मध्य इटारसी होशंगाबाद यार्ड, अब्दुल्लागंज यार्ड, मंडीदीप यार्ड, मिसरोद यार्ड, हबीबगंज यार्ड, सुभाष नगर क्रॉसिंग एरिया, भोपाल-निशातपुरा के मध्य, सूखी सेवनिया यार्ड, विदिशा स्टेशन क्षेत्र , गंजबासौदा स्टेशन क्षेत्र, बीना यार्ड सहित कुछ और स्थानों पर कुल 32 किलोमीटर बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य चल रहा है.

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने अपने मंडल में चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 110 से बढ़ाकर प्रति घंटा 130 कर दिया है. ट्रेन की स्पीड बढ़ने के बाद रेलवे ट्रैक पर हादसे से ना हो इसको ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल ने अपने रेलवे ट्रैक के पास बाउंड्री वॉल बनान शुरू कर दिया है. जिससे हादसे से रोका जा सकेगा.

रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की स्पीड
ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीडभोपाल मंडल से चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है. अब ट्रेनें 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाई जा रही है. गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी होने के बाद रेल पटरी पार करने से घटनाएं ना हो सके इसके लिए भोपाल मंडल ने उन जगहों को चिन्हित कर रेलवे लाइन के दोनों तरफ पर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है.
Build boundary wall
बाउंड्री वॉल का निर्माण
32 किलोमीटर बाउंड्री वॉलइस योजना के तहत प्रथम चरण में मंडल के इटारसी-भोपाल, भोपाल-बीना के मध्य इटारसी होशंगाबाद यार्ड, अब्दुल्लागंज यार्ड, मंडीदीप यार्ड, मिसरोद यार्ड, हबीबगंज यार्ड, सुभाष नगर क्रॉसिंग एरिया, भोपाल-निशातपुरा के मध्य, सूखी सेवनिया यार्ड, विदिशा स्टेशन क्षेत्र , गंजबासौदा स्टेशन क्षेत्र, बीना यार्ड सहित कुछ और स्थानों पर कुल 32 किलोमीटर बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य चल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.