भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर को बंद कर दिया जाता था. जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. भोपाल रेलवे स्टेशन और हबीबगंज रेलवे स्टेशन में एक नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. जिसके बाद ट्रेन के अंतिम समय में भी टिकट को आसानी से बुक किया जा सकेगा. इस व्यवस्था के लागू होने से लाखों यात्रियों को फायदा होगा.
रेलवे अपने करंट टिकट बुकिंग काउंटरों को ट्रेन के चलने से 5 से 30 मिनट पहले तक चालू रखता था. इस व्यवस्था से यात्री खाली सीटों को आसानी से बुक कर लेते थे और आसानी से सफर भी आसान हो जाया करता था. लेकिन कोरोना काल में रेलवे ने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया था और करंट टिकट बुकिंग काउंटर ट्रेन के चलने से 2 घंटे पहले बंद कर दिए जाते थे. जहां एक बार फिर बदलाव करते हुए अब इन काउंटर को 30 मिनट पहले तक चालू रखा जाएगा.
अब यात्री खाली सीटों को ट्रेन के चलने से 5 से 30 मिनट पहले तक बुक करा सकते हैं. साथ ही 10 अक्टूबर से ट्रेन जाने के आधा घंटा पहले दूसरा चार्ट भी तैयार किया जाएगा. पहला चार्ट पहले की तरह 4 घंटे पहले ही बनेगा. पहले चार्ट के बाद बुक हुई सीटों की जानकारी दूसरे चार्ट में रहेगी.
यह भी पढ़ें:- रेलवे को हो रहा राजस्व का भारी नुकसान, नहीं हो रही फूड आइटम्स की बिक्री
रेलवे की इस नई व्यवस्था से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाली सीटें आसानी से मिल जाएंगी, वहीं रेलवे को भी खाली सीटों पर बुकिंग होने से फायदा होगा. कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेनों में हजारों सीटें खाली रह जाती थी. इस वजह से रेलवे को भी लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था.