भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. जिसमें उन्होंने हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तारीफ करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन बेहतर तरीके से लड़ रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा हबीबगंज स्टेशन की तारीफ किए जाने के बाद भोपाल रेल मंडल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि यह बड़ा ही गौरव का विषय है कि भोपाल के रेलवे स्टेशन की केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा तारीख की गई है इससे रेलवे मंडल को और बेहतर काम करने का मनोबल मिला है .
कोरोना संकट के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों सहित अन्य लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी. उसके बाद से लगातार कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसके माध्यम से विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोगों को उनके शहर तक छोड़ा गया है. इन परिस्थितियों के बीच भी स्टेशन पर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों में रेलवे प्रशासन की अहम भूमिका रहती है. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन में भी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई थी, जिसे लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने भी ट्वीट करते हुए तारीफ की है.
प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग
हबीबगंज रेलवे स्टेशन से शान-ए-भोपाल और जन शताब्दी एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. यह दोनों ही ट्रेनें भोपाल रेल मंडल की हैं, जो हबीबगंज स्टेशन से ही चलती है. जिसके चलते स्टेशन पर कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. दोनों तरफ के प्रवेश द्वार को नियंत्रित किया गया है. प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. गेट पर उनका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है. उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. ट्रेन के प्रत्येक कोच को लगातार सैनिटाइज करने का काम भी हो रहा है. जिसके लिए सैनिटाइज करने वाले कर्मचारियों की अलग-अलग स्तर पर ड्यूटी लगाई गई है.
आटोमेटिक टिकट जांच की व्यवस्था
स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट जांच की व्यवस्था लागू कर दी गई है. यात्री कैमरे के सामने टिकट दिखाते हैं. उसकी जानकारी स्क्रीन पर खुद ब खुद आ जाती है. ट्रेन के साथ चलने वाले रेलकर्मी पीपीई किट से लैस हैं. हबीबगंज स्टेशन क्षेत्र में साफ-सफाई का भी इंतजाम किया गया है. स्टेशन को सफाई कर्मी हर घंटे साफ कर रहे है. वहीं लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां पर 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा हबीबगंज स्टेशन पर आने वाली दूसरी गाड़ियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. स्टेशन से जाने वाले यात्री या फिर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की यहां पर थर्मल एक्सप्लेनिंग और स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जगह-जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपने आप को संक्रमण मुक्त रख सकें.