भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर भोपाल रेल मंडल की तरफ से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया. मंडल ने 15 दिन तक स्वच्छता पखवाड़ा बनाने का फैसला लिया है, जिसके तहत हर एक दिन अलग- अलग कार्यक्रम किए जाएंगे.
16 सितंबर से शुरू हुआ अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. अभियान के तहत रेलवे के कर्मचारियों ने श्रमदान किया और इस दौरान सभी कर्मचारी को भोपाल डीआरएम ने स्वच्छता की शपथ भी दीलाई. 15 दिन चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में 16 सितंबर को स्वच्छ जागृति का अभियान चलाया गया, तो वहीं 17,18 सितंबर को स्वच्छ संवाद के तहत कार्यक्रम किया जाएगा.
वहीं 19 और 20 सितंबर को स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए रेलवे कर्मचारी खुद स्टेशन की सफाई करते दिखाई देंगे. साथ ही 21 और 22 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर 23 सितंबर को, स्वच्छ आहार 24 और 25 सितंबर, स्वच्छ नीर 26 और 27 सितंबर को, स्वच्छ प्रसाधन 28 को, 29 और 30 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता एवं विश्लेषण का कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया जाएगा.