ETV Bharat / state

रेलवे रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुआ तो घबराएं नहीं, ऐसे कर सकते हैं यह परेशानी हल - रिजर्वेशन कंफर्म नहीं तो कर सकत हैं करंट बुकिंग

कभी कभी ऐसा भी समय आता है कि आपको अचानक रेलवे यात्रा करना पड़ जाती है. खास तौर पर त्यौहारों में तो रेलवे रिजर्वेशन मिलना इतना आसान नहीं होता. ऐसे में परिवार के साथ यात्रा करना मुश्किल होता है. तत्काल में भी टिकट बुकिंग न हो तो आप करंट बुकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके जरिए कन्फर्म सीट रिजर्वेशन मिलता है. जानिए क्या है रेलवे की यह सुविधा और यात्री कैसे कर सकते हैं रिजर्वेशन.

Railway current booking
करंट बुकिंग सुविधा से करा सकते हैं रेलवे रिजर्वेशन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:51 PM IST

Railway Reservation: त्योहारों के समय कन्फर्म सीट पाना बहुत मश्किल होता है. तत्काल में भी इतनी आसानी से टिकट बुकिंग नहीं होती. ऐसे में कई यात्री परेशान होते रहते हैं लेकिन रेलवे की करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. रविवार के दिन छठ पूजा का त्योहार है और बिहार, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश में यह त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. रेलवे में लगभग हर ट्रेन में बुकिंग की लंबी वेटिंग चल रही है. तत्काल कोटे में बुकिंग इतनी तेज़ी से होती है कि ज़्यादातर लोग लॉगिन भी नहीं कर पाते तब तक सीट फ़ुल हो चुकी होती है. ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट पाने के लिए यात्री करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक बुकिंग : सामान्य बुकिंग के साथ-साथ रेलवे ऑनलाइन बुकिंग में अन्य कोटों में भी आरक्षण की सुविधा देती है जैसे सीनियर सिटीज़न, लेडीज कोटा, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा अगर इनमें भी बुकिंग ना मिल सके तो यात्री करंट बुकिंग के ज़रिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक IRCTC के जरिये ऑनलाइन बुकिंग पर दी जाती है साथ ही आप रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भी जाकर कन्फर्म टिकट ले सकते हैं.

ये भी पढ़े:

चार्ट तैयार होने के बाद शुरू होती है करंट बुकिंग: 2016 में भारतीय रेल विभाग ने करंट टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की थी. जिसके पीछे वजह थी कई बार यात्री आख़िरी समय पर टिकट कैंसिल कर देते हैं या शुरुआती स्टेशन पर उनकी ट्रेन छूट जाती जिसकी वजह से कोच में उनकी सीट ख़ाली रह जाती है.ऐसे में इन सीटों को भरने और दूसरे यात्रियों को इनका लाभ देने के लिए करंट बुकिंग शुरू की गई. यह सुविधा ट्रेन का फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद बची हुई सीटों पर मिलती है. यदि सीट ख़ाली है तो यात्री को कन्फर्म सीट का टिकट मिल सकता है लेकिन सीट फुल होने पर करंट बुकिंग में टिकट नहीं लिया जा सकता है.

बुकिंग से पहले इस बात का रखें ध्यान: शुरुआत में करंट बुकिंग में रिज़र्वेशन कराने पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाता था लेकिन कोरोना काल के बाद रेलवे ने इस छूट को बंद कर दिया है. यात्री करंट बुकिंग में कन्फर्म टिकट तो पा सकते हैं लेकिन इसे कैंसिल करने पर भुगतान का किसी तरह का रिफ़ंड नहीं होता है इसलिए आखिरी समय पर कन्फर्म सीट के लिए करंट बुकिंग सोच समझकर ही करें.


(इसी तरह की और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat के साथ.)

Railway Reservation: त्योहारों के समय कन्फर्म सीट पाना बहुत मश्किल होता है. तत्काल में भी इतनी आसानी से टिकट बुकिंग नहीं होती. ऐसे में कई यात्री परेशान होते रहते हैं लेकिन रेलवे की करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. रविवार के दिन छठ पूजा का त्योहार है और बिहार, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश में यह त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. रेलवे में लगभग हर ट्रेन में बुकिंग की लंबी वेटिंग चल रही है. तत्काल कोटे में बुकिंग इतनी तेज़ी से होती है कि ज़्यादातर लोग लॉगिन भी नहीं कर पाते तब तक सीट फ़ुल हो चुकी होती है. ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट पाने के लिए यात्री करंट बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक बुकिंग : सामान्य बुकिंग के साथ-साथ रेलवे ऑनलाइन बुकिंग में अन्य कोटों में भी आरक्षण की सुविधा देती है जैसे सीनियर सिटीज़न, लेडीज कोटा, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा अगर इनमें भी बुकिंग ना मिल सके तो यात्री करंट बुकिंग के ज़रिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेन छूटने के 10 मिनट पहले तक IRCTC के जरिये ऑनलाइन बुकिंग पर दी जाती है साथ ही आप रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भी जाकर कन्फर्म टिकट ले सकते हैं.

ये भी पढ़े:

चार्ट तैयार होने के बाद शुरू होती है करंट बुकिंग: 2016 में भारतीय रेल विभाग ने करंट टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की थी. जिसके पीछे वजह थी कई बार यात्री आख़िरी समय पर टिकट कैंसिल कर देते हैं या शुरुआती स्टेशन पर उनकी ट्रेन छूट जाती जिसकी वजह से कोच में उनकी सीट ख़ाली रह जाती है.ऐसे में इन सीटों को भरने और दूसरे यात्रियों को इनका लाभ देने के लिए करंट बुकिंग शुरू की गई. यह सुविधा ट्रेन का फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद बची हुई सीटों पर मिलती है. यदि सीट ख़ाली है तो यात्री को कन्फर्म सीट का टिकट मिल सकता है लेकिन सीट फुल होने पर करंट बुकिंग में टिकट नहीं लिया जा सकता है.

बुकिंग से पहले इस बात का रखें ध्यान: शुरुआत में करंट बुकिंग में रिज़र्वेशन कराने पर 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाता था लेकिन कोरोना काल के बाद रेलवे ने इस छूट को बंद कर दिया है. यात्री करंट बुकिंग में कन्फर्म टिकट तो पा सकते हैं लेकिन इसे कैंसिल करने पर भुगतान का किसी तरह का रिफ़ंड नहीं होता है इसलिए आखिरी समय पर कन्फर्म सीट के लिए करंट बुकिंग सोच समझकर ही करें.


(इसी तरह की और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat के साथ.)

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.