ETV Bharat / state

Rail Concession Row: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिलने वाली छूट खत्म, विरोध में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी छोड़ेंगे अपनी सुविधाएं - Congress MLA Jitu Patwari Protest

केंद्र सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट में दी जानी वाली छूट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. पहले 58 साल से ऊपर की महिलाओं को रेल टिकट में 50 फीसदी और 60 साल से ऊपर के पुरुषों को 40 फीसदी की छूट दी जाती थी. सरकार के इस फैसले के विरोध में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधायक के रूप में मिलने वाली सारी सुविधाओं को छोड़ने का फैसला किया है.(Congress MLA Jitu Patwari Protest)

Rail Concession for Senior citizens stopped Congress MLA Jitu Patwari left MLA facilities in protest
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 3:50 PM IST

भोपाल। रेल टिकट में बुजुर्गों को दी जानी वाली राहत को बंद किए जाने का कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विरोध जताया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखकर रेल मंत्रालय द्वारा विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को त्यागने का निर्णय लिया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बुजुर्ग यात्रियों को टिकट में दी जाने वाले 50 फीसदी तक की राहत को फिर शुरू किया जाये.

  • बुजुर्गों के लिए रेल किराए में छूट बंद कर दी गई! मैं @BJP4India सरकार के निर्णय का विरोध करता हूं और विधायक के रूप में मुझे मिल रही रियायत को तत्काल त्यागने की घोषणा करता हूं.

    वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में दी जा रही
    सुविधाएं अविलंब बहाल हों.@PMOIndia | @AshwiniVaishnaw

    — Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों को किराये में फिर से छूट देने की योजना नहीं: रेल मंत्री

केन्द्र सरकार ने बंद की सुविधा: कोरोनाकाल के पहले तक 58 साल से ऊपर की महिला को रेल टिकट में 50 फीसदी और 60 साल से ऊपर के पुरुष को 40 फीसदी की छूट जारी थी. कोविड के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई और अब केन्द्र ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए रेल मंत्रालय के लगातार घाटे में जाने का हवाला दिया है.

Congress MLA Jitu Patwari letter
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा पत्र

'जनप्रतिनिधियों की रेल में मुफ्त सेवा बंद हो': प्रदेश कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध जताया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि- " यदि रेलवे मंत्रालय घाटे में है, तो जनप्रतिनिधियों को रेलवे की सुविधाएं अब तक जारी क्यों हैं. यह सुविधाएं भी बंद की जानी चाहिए. मौजूदा सांसद को अपनी पत्नी के साथ फर्स्ट एसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त है. पूर्व सांसद को ऐसी ही सुविधा अपनी पत्नी या पति के साथ सेकंड एसी में और अकेले को फर्स्ट एसी में प्राप्त है. यह सुविधा कोविड के दौर में भी बंद नहीं हुई ". जीतू पटवारी ने सवाल उठाया कि सांसदों को दी जाने वाली इस सुविधा का पैसा केन्द्र सरकार रेलवे को चुकाती है. यह पैसा देश के करदाताओं का है.
कांग्रेस विधायक से अपनी सुविधाएं छोड़ी : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के मुताबिक सांसद और पूर्व सांसदों की रेल यात्राओं पर सरकार ने पिछले पांच साल में 62 करोड़ खर्च किए हैं. सांसदों और पूर्व सांसदों ने कोरोना महामारी के दौरान भी यात्राएं की हैं और इस पर 2.47 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा बुजुर्गों की सुविधाओं को बंद करने के फैसले का विरोध जताते हुए रियायत यात्राओं को तत्काल त्यागने का निर्णय लिया है. जीतू पटवारी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बुजुर्गों की सुविधाओं को फिर शुरू कराने की मांग की है. (Concession for Senior citizens stopped)(Congress MLA Jitu Patwari Protest)(Jitu Patwari left MLA facilities)

भोपाल। रेल टिकट में बुजुर्गों को दी जानी वाली राहत को बंद किए जाने का कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विरोध जताया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखकर रेल मंत्रालय द्वारा विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को त्यागने का निर्णय लिया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बुजुर्ग यात्रियों को टिकट में दी जाने वाले 50 फीसदी तक की राहत को फिर शुरू किया जाये.

  • बुजुर्गों के लिए रेल किराए में छूट बंद कर दी गई! मैं @BJP4India सरकार के निर्णय का विरोध करता हूं और विधायक के रूप में मुझे मिल रही रियायत को तत्काल त्यागने की घोषणा करता हूं.

    वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में दी जा रही
    सुविधाएं अविलंब बहाल हों.@PMOIndia | @AshwiniVaishnaw

    — Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों को किराये में फिर से छूट देने की योजना नहीं: रेल मंत्री

केन्द्र सरकार ने बंद की सुविधा: कोरोनाकाल के पहले तक 58 साल से ऊपर की महिला को रेल टिकट में 50 फीसदी और 60 साल से ऊपर के पुरुष को 40 फीसदी की छूट जारी थी. कोविड के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई और अब केन्द्र ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए रेल मंत्रालय के लगातार घाटे में जाने का हवाला दिया है.

Congress MLA Jitu Patwari letter
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को लिखा पत्र

'जनप्रतिनिधियों की रेल में मुफ्त सेवा बंद हो': प्रदेश कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध जताया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि- " यदि रेलवे मंत्रालय घाटे में है, तो जनप्रतिनिधियों को रेलवे की सुविधाएं अब तक जारी क्यों हैं. यह सुविधाएं भी बंद की जानी चाहिए. मौजूदा सांसद को अपनी पत्नी के साथ फर्स्ट एसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त है. पूर्व सांसद को ऐसी ही सुविधा अपनी पत्नी या पति के साथ सेकंड एसी में और अकेले को फर्स्ट एसी में प्राप्त है. यह सुविधा कोविड के दौर में भी बंद नहीं हुई ". जीतू पटवारी ने सवाल उठाया कि सांसदों को दी जाने वाली इस सुविधा का पैसा केन्द्र सरकार रेलवे को चुकाती है. यह पैसा देश के करदाताओं का है.
कांग्रेस विधायक से अपनी सुविधाएं छोड़ी : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के मुताबिक सांसद और पूर्व सांसदों की रेल यात्राओं पर सरकार ने पिछले पांच साल में 62 करोड़ खर्च किए हैं. सांसदों और पूर्व सांसदों ने कोरोना महामारी के दौरान भी यात्राएं की हैं और इस पर 2.47 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा बुजुर्गों की सुविधाओं को बंद करने के फैसले का विरोध जताते हुए रियायत यात्राओं को तत्काल त्यागने का निर्णय लिया है. जीतू पटवारी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बुजुर्गों की सुविधाओं को फिर शुरू कराने की मांग की है. (Concession for Senior citizens stopped)(Congress MLA Jitu Patwari Protest)(Jitu Patwari left MLA facilities)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.