भोपाल। मध्यप्रदेश में हर साल कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में भी प्रदेश के अस्पतालों में कैंसर के इलाज के लिए मरीजों को सुविधा ठीक तरीके से नहीं मिल पा रही है. राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी मशीन कई महीनों से बंद पड़ी है. वहीं कैंसर के मरीजों के लिए राहत की खबर है कि भोपाल के एम्स में रेडियोथेरेपी का इलाज निजी अस्पतालों की तुलना में कम शुल्क पर मिलेगा.
निजी अस्पतालों में जहां कैंसर के मरीज को सिकाई के लिए डेढ़ से दो लाख रुपए देने होते हैं. वहीं अब भोपाल एम्स में रेडियोथेरेपी की फीस केवल 750 रुपए कर दी गई है. एम्स भोपाल प्रदेश में अब रेडियोथेरेपी की सुविधा कम शुल्क पर उपलब्ध कराने वाला पहला अस्पताल बन गया है.
बता दें कि एम्स में पिछले महीने में ही नई आधुनिक यूनिट को शुरू किया गया था, जिसमें अब रोजाना करीब सात से आठ मरीजों की सिकाई की जाती है. वहीं एम्स प्रबन्धन का लक्ष्य रोजाना 30 से 35 मरीजों की रेडियोथेरेपी करना है. जिसमें शुरुआती दिनों से अब मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है.