भोपाल। होली के पांचवें दिन 'रंगपंचमी' राजधानी भोपाल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विशाल चल समारोह भी शहर के सराफा बाजार से निकाला गया. वहीं हरदा में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रंग पंचमी के अवसर पर विशाल चल समारोह निकाला.
भोपाल में रंगपंचमी की रही धूम
राजधानी में रंगपंचमी के दौरान लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. चल समारोह के अलावा भी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर होली खेली. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी रंगपंचमी के रंग में रंगे नजर आए.
हरदा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रंग पंचमी के अवसर पर विशाल चल समारोह निकाला, जिसमें पानी के टैंकर से हुलियारों की टोली पर पानी की बौछार की जा रही थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चल समारोह के आगे और पीछे की ओर पुलिस के जवान तैनात रहे. शहर में अलग-अलग जगहों पर रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.