भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में 15 मार्च का दिन नए विधायकों के सवाल पूछने का दिन था . इस दौरान पहली बार चुनकर आए कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने खनिज मंत्री से अवैध खनन को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने अनूपपुर कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए.
अवैध खनन में कलेक्टर को घेरा
मध्य प्रदेश में सरकार किसी की भी हो, अवैध खनन पर हंगामा होता ही है. विधायक सुनील सराफ ने अनूपपुर कलेक्टर पर अवैध खनन करने वालों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. विधायक सराफ ने विधानसभा में सवाल कर इस बारे में जानकारी मांगी. खनिज मंत्री के जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए. नए विधायकों के सवाल पूछने का दिन मुकर्रर करने की पहल का उन्होंने स्वागत किया.
अवैध खनन पर पक्ष-विपक्ष में तकरार, दिखावे की कार्रवाई कर रही सरकार
अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के विधायक एक दूसरे की सरकार पर आरोप लगाते हैं. दोनों ही एक दूसरी की सरकार पर खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोपी लगाते हैं.