भोपाल। राजधानी स्थित वन विहार में आने वाले पर्यटकों को वहां रह रहे जानवरों के बारे ज्यादा जानकारी मिल सके, इसके लिए नई व्यवस्थाएं शुरू की गई हैं. इसके तहत गेट पर मैप और सभी जानवरों के पिंजरों के पास डिस्प्ले बोर्ड में क्यूआर कोड लगाए गए हैं.
वन विहार के सहायक संचालक अशोक जैन ने बताया कि पर्यटकों को वन विहार घूमने में आसानी हो और वह ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें, इस उद्देश्य से कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें वन विहार मानचित्र, डिस्प्ले बोर्ड और मुख्य गेट और क्यूआर कोड शामिल हैं.
वन विहार के गेट नंबर 2 को बदलकर वन्य जीव की तर्ज पर बनाया जा रहा है. पिंजरों के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पर्यटक सीधे वन विहार की वेबसाइट से उस जानवर के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकेंगे. साथ ही दोनों गेटों पर लगे मैप से पूरे वन विहार को जान सकेंगे.