भोपाल। हाई प्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण केस में पिछले दिनों हुई नाबालिग की मौत के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम भी जांच कर रहा था. 7 दिन की जांच को टीम ने 10 दिन में पूरा किया और मंगलवार को रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सौंपी. रिपोर्ट देखने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कहना है कि जांच के लिए जो बिंदू दी गई थी उसके अनुसार जांच नहीं हो पाई है. जांच आधी अधूरी रह गई है. जिसके बाद NCPCR ने रिपोर्ट खारिज कर दिया है.
अधूरी जांच के साथ भेजी रिपोर्ट
प्यारे मियां यौन शोषण केस की पीड़िता की मौत के बाद जांच के लिए 4 अलग-अलग टीम को सौंपी गई थी. जिसमें बाल एवं महिला आयोग भी शामिल था. एसआईटी भी गठित की गई थी. वही मजिस्ट्रियल जांच भी चल रही है. उसके बावजूद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अधिकारी भी भोपाल जांच करने पहुंचे थे. इस मामले में जांच के बाद बाल एवं महिला आयोग को 7 दिन में रिपोर्ट पेश करना थी. जिसमें मृतिका के मौत के कारणों का पता लगाना था. लेकिन बाल एवं महिला आयोग की टीम इसमें यह तक भी नहीं पता लगा पाई कि आखिरकार नाबालिग के पास नींद की गोलियां कैसे पहुंची थी और किसके कहने पर इन्हें यह गोलियां दी जा रही थी.
पढ़ें : जेल में 'प्यारे मियां' रिमांड पर 'छोटे मियां'
बाल आयोग की टीम ने मामले में फिर से जानकारी मांगी
बाल एवं महिला विकास विभाग द्वारा दो जांच की गई है. उससे बाल आयोग की टीम संतुष्ट नहीं है और उस बात को खारिज करते हुए फिर से बाल एवं महिला विकास विभाग की टीम ने जानकारी मांगी है. सही जांच और बिंदुवार जांच करने की बात भी कही है.
8 बिंदुओं पर आधारित थी जांच
सारी जांच 8 बिंदुओं पर ही आधारित है. इन्हीं 8 बिंदूओं पर मजिस्ट्रियल और एसआईटी जांच भी की जा रही है. महिला एवं बाल विकास ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें इन 8 बिंदुओं की जांच स्पष्ट नहीं है.
कौन है प्यारे मियां ?
तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां पर पिछले साल जुलाई में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोप है कि प्यारे मियां शाहपुरा स्थित विष्णु हाईटेक सिटी के एक फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर उनका यौन शोषण करता था. इस मामले में शाहपुरा पुलिस चालान पेश कर चुकी है और अब संबंधित पक्षों के बयान हो रहे हैं.
गरीब तबके की बच्चियां थी निशाने पर
पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि आरोपी प्यारे मियां गरीब तबके की नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. बदले में बच्चियों के माता-पिता को कुछ पैसे दे देता था. उन्हें गंदी फिल्में दिखाता और शराब पिलाकर डांस करवाता था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा केस
प्यारे मियां यौन शोषण मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. एक नाबालिग की मौत के बाद बयान दर्ज होना शुरू हुए. मामले में SIT भी चालान पेश कर चुकी है.
क्या है मामला?
शासकीय बाल गृह में 18 जनवरी को पीड़िता ने नींद की गोलियां खा ली थी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद पुलिस शव को हमीदिया अस्पताल से सीधे भदभदा विश्राम घाट ले गई. जहां पुलिस की निगरानी में विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. प्यारे मियां नाबालिग यौन शोषण मामले में पीड़िता ही फरियादी भी थी. जिसके बाद मामले की जांच 4 अलग-अलग टीम को सौंपी गई थी.