भोपाल। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने के बाद बताया कि प्रदेश में शासन संधारित लगभग 21 हज़ार मंदिरों के पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मंदिर समाज के संस्कार केंद्र हैं. यही भावी पीढ़ी को समाज के मूल्य और आदर्श संचारित करते हैं. मंदिर के प्रति समाज की भूमिका और समाज में मंदिर के महत्व को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम और दिनचर्या का निर्धारण किया जा रहा है.
तीर्थ दर्शन योजना के लिए 150 ट्रेन चलाने की योजना : मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन अब निरंतर चलाई जाएगी. लगभग 150 ट्रेनों को चलाने की योजना वर्तमान में बनाई गई है.आदिगुरुु शंकराचार्य ने चारों धाम स्थापित किए थे, ताकि सनातन हिंदू धर्म के साधक चारों धाम की यात्रा कर पुण्य प्राप्त कर सकें. हमारे मुख्यमंत्री और प्रदेश के श्रवण कुमार शिवराज सिंह चौहान ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा शुरू की गई तीर्थाटन संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. इसी संकल्प को साकार करने के लिए विभाग प्रयासरत है. Mukhyamantri teerth darshan yojna continue, 21 thousand pujari get training, Minister Usha Thakur