भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख सलाहकार के तौर पर गिरीश शर्मा और मंगेश त्यागी सहित समाज के कई प्रबुद्ध मौजूद रहे.
इस व्याख्यान में पर्यावरण को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए और समाज के लोगों को पर्यावरण को लेकर किस तरह के कदम उठाने चाहिए इस पर गहन मंथन किया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि अगर पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो आने वाले समय में पृथ्वी की स्थिति और भी भयानक हो जाएगी. क्योंकि पृथ्वी पर लगातार प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग भी बढ़ रही है.
संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम ने कहा कि कुछ हद तक मीडिया पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रहा है, जिसे और प्रभावी बनाने की जरुरत है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि केरल की साइलेंट वैली से लेकर चिपको आंदोलन और नर्मदा बचाओ आंदोलन में नागरिकों में आम सहमति बनाने में मीडिया का अहम रोल रहा है और मीडिया पर्यावरण संबंधित समस्याओं को आसानी से समाज के सामने रख सकता है.