भोपाल। राजधानी में गृह निर्माण सोसायटी में पैसा देने के बावजूद भी कई सालों तक जमीन नहीं मिल पाने से परेशान लोगों के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया. कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई में शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है.
कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े लगातार सहकारिता विभाग के साथ-साथ तमाम अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि अभी तक 40 से ज्यादा लोगों को आवंटन व कब्जा दिलाया गया है. यह कोशिश है कि कई सालों से जिन्हें प्लॉट नहीं मिला हैं, उनको न्याय मिल सके. इस जनसुनवाई में ऐसे कई पीड़ित है, जो 25-30 सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें अपना हक नहीं मिल सका.