भोपाल| पिछले 1 माह के दौरान कोरोना का कहर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है और यह सिलसिला वर्तमान में भी लगातार जारी है, लेकिन तेजी से फैल रहे संक्रमण के पीछे जो कारण नजर आ रहा है. उसमें प्रमुख रूप से लोगों के द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना है. लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और मास्क नहीं पहने रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार आज से 'एक मास्क अनेक जिंदगी' जन-जागरूकता अभियान शुरु करने जा रही है.
इस अभियान के जरिए लोगों को चेहरे पर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा और इसके फायदे भी उन्हें बताए जाएंगे. यह अभियान 15 अगस्त तक प्रदेश भर के सभी जिलों में जारी रहेगा. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नागरिकों में मास्क के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में एक से 15 अगस्त तक 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' जन-जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है.
बता दें कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस अभियान के संचालन के लिये निर्देश जारी कर दिये गये हैं. प्रत्येक निकाय क्षेत्र में अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों से मास्क दान करने की अपील की जाएगी.
मास्क रखने के लिए मास्क बैंक बनाए जाएंगे. दान-दाताओं द्वारा इस बैंक में मास्क और मास्क बनाने के लिए राशि दान की जा सकती है. इस राशि से स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनवाया जाएगा. नि:शुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था प्रमुख चौराहों पर की जायेगी, चौराहों पर एनाउंसमेंट, पोस्टर और पेम्फलेट के माध्यम से भी नागरिकों को मास्क की उपयोगिता बताई जाएगी. समस्त गतिविधियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने के निर्देश दिये गये हैं.