ETV Bharat / state

भोपाल में अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत, करेगा यातायात नियमों के प्रति जागरूक

भोपाल में रविवार को PTRI(Police Training and Research Institute) ने अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत की है. ये वाहन शहर भर के चौक-चौराहों पर जाकर लोगों को यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूक करेगा.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:15 PM IST

ptri started ashwamedh yagya vehicle
अश्वमेघ यज्ञ वाहन

भोपाल। शहर में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI) ने अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत की है. पुलिस ने यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक वाहन तैयार किया है, जिसमें यातायात नियमों के स्लोगन लिखे हुए हैं. यह वाहन राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों और मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण करेगा.

अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत

यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेगा वाहन

अश्वमेघ यज्ञ वाहन राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों और मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण करेगा. ये वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का काम भी करेगा. अश्वमेघ यज्ञ वाहन पर यातायात नियमों के स्लोगन लिखे हुए हैं, जिसमें सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने जैसे स्लोगन शामिल हैं. इसके अलावा वाहन पर ये भी लिखा गया है कि सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में घायलों की मदद करें और उन्हें अस्पताल पहुंचाए.

पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत,एसपी ने दिखाई हरी झंडी

राजधानी के बाद सभी जिलों में शुरू किए जाएंगे वाहन

भोपाल के बाद ये वाहन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किए जाएंगें. इन वाहनों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्लोगन लिखे रहेंगे. यह अश्वमेघ यज्ञ वाहन सभी चौक-चौराहों और थाना क्षेत्रों पर भ्रमण कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगे. पुलिस प्रशिक्षण और शोध संस्थान के ADG डीसी सागर ने बताया कि फिलहाल यह वाहन भोपाल से शुरू किए जा रहे हैं. लेकिन जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में इन वाहनों की शुरुआत की जाएगी.

बीते साल 50 हजार हादसों में 11 हजार से ज्यादा मौतें

जानकारी के मुताबिक बीते साल मध्य प्रदेश में हुए करीब 50 हजार सड़क हादसों में 11 हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं. हालांकि, हादसों की रोकथाम के लिए समय-समय पर पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाती है. साथ ही मध्य प्रदेश में 455 ब्लैक स्पॉट भी चयनित किए गए हैं, जहां बार-बार हादसे होते हैं और वाहन चालकों की मौत होती है. इसके अलावा इन ब्लैक स्पॉट को सुधारने की कवायद भी की जा रही है.

भोपाल। शहर में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI) ने अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत की है. पुलिस ने यातायात नियमों और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक वाहन तैयार किया है, जिसमें यातायात नियमों के स्लोगन लिखे हुए हैं. यह वाहन राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों और मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण करेगा.

अश्वमेघ यज्ञ वाहन की शुरुआत

यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेगा वाहन

अश्वमेघ यज्ञ वाहन राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों और मुख्य चौक-चौराहों पर भ्रमण करेगा. ये वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का काम भी करेगा. अश्वमेघ यज्ञ वाहन पर यातायात नियमों के स्लोगन लिखे हुए हैं, जिसमें सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने जैसे स्लोगन शामिल हैं. इसके अलावा वाहन पर ये भी लिखा गया है कि सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में घायलों की मदद करें और उन्हें अस्पताल पहुंचाए.

पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत,एसपी ने दिखाई हरी झंडी

राजधानी के बाद सभी जिलों में शुरू किए जाएंगे वाहन

भोपाल के बाद ये वाहन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किए जाएंगें. इन वाहनों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्लोगन लिखे रहेंगे. यह अश्वमेघ यज्ञ वाहन सभी चौक-चौराहों और थाना क्षेत्रों पर भ्रमण कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगे. पुलिस प्रशिक्षण और शोध संस्थान के ADG डीसी सागर ने बताया कि फिलहाल यह वाहन भोपाल से शुरू किए जा रहे हैं. लेकिन जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में इन वाहनों की शुरुआत की जाएगी.

बीते साल 50 हजार हादसों में 11 हजार से ज्यादा मौतें

जानकारी के मुताबिक बीते साल मध्य प्रदेश में हुए करीब 50 हजार सड़क हादसों में 11 हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं. हालांकि, हादसों की रोकथाम के लिए समय-समय पर पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाती है. साथ ही मध्य प्रदेश में 455 ब्लैक स्पॉट भी चयनित किए गए हैं, जहां बार-बार हादसे होते हैं और वाहन चालकों की मौत होती है. इसके अलावा इन ब्लैक स्पॉट को सुधारने की कवायद भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.