भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में हंगामे के बीच बजट पेश किया. बजट में शिक्षा, सड़क, कृषि और सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में सिंचाई का लक्ष्य 65 लाख हेक्टेयर पहुंचाने का रखा गया है.
बजट में कांग्रेस का हंगामा
देवड़ा दूसरी बार बजट पेश कर रहे हैं. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा उनकी बजट स्पीच के बीच लगातार बोलते रहे. इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक आसंदी के सामने जाकर नारेबाजी भी करने लगे. कांग्रेस का आरोप था कि एक साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए. सरकार का यह कैसा बजट है.
बजट में सिंचाई संबंधित विशेष बातें
- बजट में सिंचाई के लिए 9259 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
- 2003 में होने वाली सिंचाई को बढ़ाकर 43 लाख हेक्टेयर पर पहुंचाया गया है.
- साल 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर सिंचाई कराने का लक्ष्य रखा गया है.
- इसके साथ ही नर्मदा घाटी के लिए 37 परियोजना क्रियान्यवन हैं.
- पानी के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है.
- बुरहानपुर के सभी गांव को शत प्रतिशत पानी उपल्बध कराया है.
किसान कल्याण के लिए 1 लाख 72 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दी गयी: वित्त मंत्री
- किसान कल्याण के लिए 1 लाख 72 हज़ार करोड़ की सहायता राशि दी गयी
- चावल को GI टैग दिलाने की प्रक्रिया चल रही है
- जैविक खेती के लिये प्रयोजन
- 1001 करोड़ बैंक निवेश किसानों की बेहतरी के लिए