भोपाल। राजधानी भोपाल में एनआरसी और सीएए के विरोध में भारी तादात में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग मुफ्ती रज्जाक के बुलाने पर एकत्रित हुए हैं. पहले ये प्रदर्शन इकबाल मैदान में होना था लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण प्रशासन से अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद ये सभी प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास एकत्रित हुए हैं , प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.
एनआरसी और सीएए के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है, भोपाल में भी लगातार प्रदर्शन जारी है.