भोपाल। फिल्म 'आर्टिकल-15' पर्दे पर उतरने से पहले ही विवादों में आ गई है. जिसका विरोध करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने कहा कि फिल्म में समाज की गलत छवि पेश की गयी है. साथ ही फिल्म में ब्राह्मणों को क्रूर, अत्याचारी और निर्दयी दिखाया गया है.
ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों को क्रूर, निर्दयी और अत्याचारी दिखाया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता आयुष्मान खुराना ने जिस भाषा और संवाद का इस्तेमाल किया है, वह ब्राह्मणों के खिलाफ है. इसलिए ब्राह्मण समाज इस फिल्म का विरोध करता है और अगर इस फिल्म को रिलीज किया जाता है तो प्रदेश सहित पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जायेगा.
बता दें कि फिल्म 'आर्टिकल-15' आगामी 28 जून को रिलीज हो रही है, जोकि 27 मई 2014 की रात हुई उत्तर प्रदेश के बदायूं की घटना पर आधारित है, जिसमें दो लड़कियां घर से लापता थीं और अगले दिन उनकी लाश एक पेड़ पर लटकी मिली थी.