भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा. फिल्म बंटी-बबली में ताजमहल को बेच दिया था, तो वहीं भोपाल के प्रॉपर्टी डीलर ने नवाब काल की जमीन को ही बेच दिया.
सदर मंजिल के एक हिस्से पर प्रॉपर्टी डीलर ने पहले कब्जा किया. फिर उसे एक व्यक्ति को बेच दिया और रजिस्ट्री भी करवा दी. सदर मंजिल के एक हिस्से के 40 फीट पर कब्जा किया गया था, जिसे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने तोड़ दिया और कब्जा हटाया. यह पूरी कार्रवाई भोपाल निगम कमिश्नर कोलसानी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह के निर्देश पर की गई है.
सदर मंजिल में रिनोवेशन का काम चल रहा है. जो लगभग पूरा हो चुका है. इसी का निरीक्षण करने नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ पहुंचे थे. इस दौरान दोनों अधिकारियों को कब्जा नजर आया था और निर्देश दिए थे कि, कब्जा हटाया जाए. जिसके बाद सदर मंजिल पर 40 फीट का कब्जा हटाया गया है, लेकिन सवाल यह है कि 1 साल से ज्यादा समय से सदर मंजिल में रिनोवेशन का काम चल रहा है. उसके बावजूद भी निगम और स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को यह कब्जा नजर क्यों नहीं आ रहा था.