ETV Bharat / state

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त! 9.52 घंटे चली सदन की कार्यवाही, 12 मिनट में 5 विधेयक पास

मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली, चौथे दिन हंगामे के बीच सरकार ने 12 मिनट में पांच विधेयक पास करा लिया, जबकि आखिरी दिन लंच से पहले ही सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

Proceedings Details of winter session of Madhya Pradesh Legislative Assembly
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत छोटा रहा, 20 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर को खत्म होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली. इसी सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पारित किया गया, इसके अलावा सत्र में 1578 सूचनाएं प्राप्त हुई, जबकि 825 तारांकित प्रश्न और 753 अतारांकित प्रश्नों को सदन की कार्यवाही में शामिल करने का आग्रह किया गया था. 825 तारांकित प्रश्नों में से 794 प्रश्नों को सदन में पूछा गया, वहीं 753 अतारांकित प्रश्नों में 705 प्रश्नों को सदन ने कार्यवाही में शामिल किया था, लेकिन सिर्फ 13 प्रश्नों के ही उत्तर दिये गये.

वादों में अटल! सीएम की घोषणा के बाद भी अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

आखिरी दिन लंच से पहले विधानसभा स्थगित

सदन की कार्यवाही के दौरान 36 स्थगन प्रस्ताव की सूचना मिली थी, जिसमें से सिर्फ एक ही स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. हालांकि, 24 स्थगन प्रस्ताव को सदन ने मंजूरी ही नहीं दी थी. वहीं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूची में 488 बिंदु शामिल थे, जिसमें से 31 ध्यानाकर्षण पर सदन में चर्चा हुई. इस सत्र में 8 विधेयकों की सूची सदन को भेजी गई थी, जिसमें से 7 विधेयकों पर चर्चा हुई और पारित भी किए गए. एक शासकीय संकल्प की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे चर्चा के बाद स्वीकृत कर लिया गया है. वहीं अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई थी, जिनमें से 4 को ग्राह्य कर लिया गया और 9 अग्राह्य रहे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के आखिरी दिन भोजन अवकाश के पहले ही अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा को स्थगित (MP Legislative Assembly adjourned indefinitely) कर दिया.

बीजेपी-कांग्रेस ने सदन में लिया ये संकल्प

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आखिरी दिन भोजन अवकाश के पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (BJP Congress Oath on OBC Reservation in assembly) दिलाने की मांग पर हंगामा हुआ, वहीं विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

सत्र के चौथे दिन 12 मिनट में 5 विधेयक पास

सत्र के चौथे दिन द्वितीय अनुपूरक बजट चर्चा के साथ पारित हुआ, जिसमें पीडब्ल्यूडी के लिए 2672 करोड़ का प्रावधान किया गया है, पीएम आवास पर ज्यादा फोकस रखा गया है, सत्ता पक्ष ने सत्र समाप्ति के 1 दिन पहले 12 मिनट में बिना चर्चा के हंगामें के बीच 5 विधेयक पास करा लिया. सत्र के दौरान कांग्रेस ने बिजली बिल और खाद संकट पर जमकर हंगामा किया और वॉकआउट भी किया.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत छोटा रहा, 20 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर को खत्म होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली. इसी सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पारित किया गया, इसके अलावा सत्र में 1578 सूचनाएं प्राप्त हुई, जबकि 825 तारांकित प्रश्न और 753 अतारांकित प्रश्नों को सदन की कार्यवाही में शामिल करने का आग्रह किया गया था. 825 तारांकित प्रश्नों में से 794 प्रश्नों को सदन में पूछा गया, वहीं 753 अतारांकित प्रश्नों में 705 प्रश्नों को सदन ने कार्यवाही में शामिल किया था, लेकिन सिर्फ 13 प्रश्नों के ही उत्तर दिये गये.

वादों में अटल! सीएम की घोषणा के बाद भी अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

आखिरी दिन लंच से पहले विधानसभा स्थगित

सदन की कार्यवाही के दौरान 36 स्थगन प्रस्ताव की सूचना मिली थी, जिसमें से सिर्फ एक ही स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हुई. हालांकि, 24 स्थगन प्रस्ताव को सदन ने मंजूरी ही नहीं दी थी. वहीं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूची में 488 बिंदु शामिल थे, जिसमें से 31 ध्यानाकर्षण पर सदन में चर्चा हुई. इस सत्र में 8 विधेयकों की सूची सदन को भेजी गई थी, जिसमें से 7 विधेयकों पर चर्चा हुई और पारित भी किए गए. एक शासकीय संकल्प की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे चर्चा के बाद स्वीकृत कर लिया गया है. वहीं अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई थी, जिनमें से 4 को ग्राह्य कर लिया गया और 9 अग्राह्य रहे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के आखिरी दिन भोजन अवकाश के पहले ही अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा को स्थगित (MP Legislative Assembly adjourned indefinitely) कर दिया.

बीजेपी-कांग्रेस ने सदन में लिया ये संकल्प

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आखिरी दिन भोजन अवकाश के पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. इस दौरान पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण (BJP Congress Oath on OBC Reservation in assembly) दिलाने की मांग पर हंगामा हुआ, वहीं विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया है कि ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

सत्र के चौथे दिन 12 मिनट में 5 विधेयक पास

सत्र के चौथे दिन द्वितीय अनुपूरक बजट चर्चा के साथ पारित हुआ, जिसमें पीडब्ल्यूडी के लिए 2672 करोड़ का प्रावधान किया गया है, पीएम आवास पर ज्यादा फोकस रखा गया है, सत्ता पक्ष ने सत्र समाप्ति के 1 दिन पहले 12 मिनट में बिना चर्चा के हंगामें के बीच 5 विधेयक पास करा लिया. सत्र के दौरान कांग्रेस ने बिजली बिल और खाद संकट पर जमकर हंगामा किया और वॉकआउट भी किया.

Last Updated : Dec 25, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.