ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: तरुण भनोत - Finance Minister Tarun Bhanot

भोपाल में परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई, वित्त मंत्री तरुण भनोत ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.

bhopal news , transporter Problems,  bhopal news , ट्रांसपोर्टर की समस्या , वित्त मंत्री तरुण भनोत , Finance Minister Tarun Bhanot,  Problems of MP's transporter ,
परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:23 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तमाम जिले के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री तरुण भनोत मौजूद रहे, उन्होंने ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा की धीरे- धीरे ट्रांसपोर्टर की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: तरुण भनोत

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि, जो लोग परिवहन से जुड़े हुए हैं, उनकी गाड़ियां जब सड़कों पर चलती हैं, तो उसी से देश की अर्थव्यवस्था चलती है. वित्त मंत्री ने कहा कि परिवहन में ट्रांसपोर्टरों को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मैं जानता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने लगभग एक साल होने वाला है और वित्तीय स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है.

कार्यक्रम के संयोजक गोविंद गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि, मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरे. सड़कों को सुधारा जाए, आरटीओ में होने वाली गड़बड़ी ठीक की जाएं. उन्होंने कहा कि ये सब समस्याओं का धीरे- धीरे निराकरण हो रहा है. साथ ही वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, महीने 2 महीने पर डीजल का अतिरिक्त कर भी कम किए जाएंगे और मध्य प्रदेश को बेहतर बनाकर मुख्यमंत्री के सपने को पूरा किया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तमाम जिले के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री तरुण भनोत मौजूद रहे, उन्होंने ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा की धीरे- धीरे ट्रांसपोर्टर की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: तरुण भनोत

वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि, जो लोग परिवहन से जुड़े हुए हैं, उनकी गाड़ियां जब सड़कों पर चलती हैं, तो उसी से देश की अर्थव्यवस्था चलती है. वित्त मंत्री ने कहा कि परिवहन में ट्रांसपोर्टरों को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मैं जानता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने लगभग एक साल होने वाला है और वित्तीय स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है.

कार्यक्रम के संयोजक गोविंद गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि, मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरे. सड़कों को सुधारा जाए, आरटीओ में होने वाली गड़बड़ी ठीक की जाएं. उन्होंने कहा कि ये सब समस्याओं का धीरे- धीरे निराकरण हो रहा है. साथ ही वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, महीने 2 महीने पर डीजल का अतिरिक्त कर भी कम किए जाएंगे और मध्य प्रदेश को बेहतर बनाकर मुख्यमंत्री के सपने को पूरा किया जाएगा.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज मध्यप्रदेश के परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक हुई।इस बैठक में मध्य प्रदेश के तमाम 53 जिलों के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कमलनाथ सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने ट्रांसपोर्टर को उनकी समस्याओं के जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि धीरे-धीरे ट्रांसपोर्टर की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।


Body:वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि जो लोग परिवहन से जुड़े हुए हैं। उनकी गाड़ियां जब सड़कों पर चलती है, तो उसी से देश की अर्थव्यवस्था चलती है।परिवहन में ट्रांसपोर्टर्स को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैंने बहुत करीब से जाना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने लगभग एक साल होने को है, लेकिन वित्तीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हमें प्रदेश का खजाना खाली मिला। परिवहन के क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं ट्रांसपोर्टर्स की है। जिनका समाधान हमारी सरकार धीरे-धीरे करती जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यापार, उद्योग धंधे लगाने और निवेश की अपार संभावनाएं प्रदेश के लिए दी है। जिससे परिवहन बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।


Conclusion:वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक गोविंद गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरे। मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं का समाधान किया जाए।सड़कों को सुधारा जाए, आरटीओ में होने वाली गड़बड़ी ठीक की जाएं, डीजल के भाव की समस्या को भी सुधारा जाए। यह सब समस्याएं वर्तमान की आर्थिक परिस्थिति के हिसाब से धीरे-धीरे इनका निराकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी हैं,सबसे बड़ी बात है कि परिवहन प्रकोष्ठ जिलों में गठित हुआ और 53 में निवाड़ी में भी गठित हो चुका है। हमारी सरकार बनी, उसके बाद हमने कामपिस्ट का गठन किया। ट्रांसपोर्टर्स ने 200 करोड़ का व्यवसाय किया और उनकी कमाई पर 123 करोड रुपए की पेनाल्टी लगी,वह हमने हटवाया। परिवहन कार्यालय से संबंधित समस्याएं हुई, तो परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलकर हल कराएं। जो भी समस्याएं उनका हल करवाया जाएगा।पहले जब वैट टैक्स था,तो मध्य प्रदेश का टैक्स मध्य प्रदेश में आता था। अब टैक्स केंद्र के पास जाता है,केंद्र से टैक्स का हिस्सा लेने के लिए बार-बार जाना पड़ता है, वह अलग समस्या है। वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि महीने 2 महीने पर डीजल पर जो अतिरिक्त कर हैं, वह भी कम किए जा सकते हैं।हम मध्य प्रदेश को बेहतर बनाने और मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.