भोपाल। मध्यप्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तमाम जिले के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री तरुण भनोत मौजूद रहे, उन्होंने ट्रांसपोर्टर की समस्याओं के जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा की धीरे- धीरे ट्रांसपोर्टर की सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि, जो लोग परिवहन से जुड़े हुए हैं, उनकी गाड़ियां जब सड़कों पर चलती हैं, तो उसी से देश की अर्थव्यवस्था चलती है. वित्त मंत्री ने कहा कि परिवहन में ट्रांसपोर्टरों को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मैं जानता हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने लगभग एक साल होने वाला है और वित्तीय स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है.
कार्यक्रम के संयोजक गोविंद गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि, मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरे. सड़कों को सुधारा जाए, आरटीओ में होने वाली गड़बड़ी ठीक की जाएं. उन्होंने कहा कि ये सब समस्याओं का धीरे- धीरे निराकरण हो रहा है. साथ ही वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि, महीने 2 महीने पर डीजल का अतिरिक्त कर भी कम किए जाएंगे और मध्य प्रदेश को बेहतर बनाकर मुख्यमंत्री के सपने को पूरा किया जाएगा.