ETV Bharat / state

CM शिवराज ने प्रियंका गांधी को घेरा, कहा - प्रियंका जी, झूठ मत बोलिए...MP आई हैं तो इन सवालों के जवाब अवश्य देना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. वह कमलनाथ की 15 माह की सरकार के दौरान बंद की गई योजनाओं को लेकर भी बोलें. वे बताएं कि आखिर 15 माह की कमलनाथ की सरकार के समय बेटियों को शादी के बाद दी जाने वाले राशि क्यों बंद कर दी गई थी. संबल योजना, तीर्थ योजना, पीएम आवास के मकान वापस लौटाने पर भी प्रियंका गांधी जवाब दें.

priyanka gandhi gwalior visit
CM शिवराज ने प्रियंका गांधी को घेरा- MP आई हैं तो इन सवालों के जवाब अवश्य देना
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 7:59 PM IST

CM शिवराज ने प्रियंका गांधी को घेरा- MP आई हैं तो इन सवालों के जवाब अवश्य देना

भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर बीजेपी नेता लगातार तंज कस रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रियंका गांधी पर सवालों की झड़ी लगा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में 'मुस्कराइए आप एमपी में हैं' के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा "उन्हें मुस्कराना चाहिए क्योंकि वह ऐसे प्रदेश में हैं, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2003 तक कांग्रेस की सरकार को याद कीजिए, जिसमें न सड़कें हुआ करती थीं और न ही पानी, बिजली. इसके साथ कांग्रेस के 15 माह की सरकार को भी याद करें, जिसमें सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया. मुझे खुशी है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने पिछले 17 साल में विकास का एक इतिहास रचा है."

  • प्रियंका जी, मध्यप्रदेश आकर झूठ मत बोलिए...

    किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई योजनाएं बनाईं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

    कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। pic.twitter.com/fBcxn7fEgX

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने विकास कार्य गिनाए : सीएम शिवराज ने कहा "साल 2003 तक जहां एक लाख किलोमीटर सड़कें हुआ करती थीं, वहीं अब प्रदेश में 4 लाख किलोमीटर की शानदार सड़कें हमने बनाकर दी हैं. अब नर्मदा एक्सप्रेस वे, विन्ध्य एक्सप्रेस वे पर हम काम की शुरूआत कर रहे हैं. सिंचाई की क्षमता पहले साढ़े 7 लाख हेक्टेयर थी, उसे बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है. चिंकी बोरास सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने जा रहा हूं. प्रदेश के ग्रामीण और शहरी विकास की दिशा में लगातार नए काम हो रहे हैं. पहले 5 मेडिकल थे, अब 25 होने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट इस साल 16 फीसदी से ज्यादा है, जो पिछले साल 18 फीसदी के ऊपर है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कृषि सिंचाई का रकबा बढ़ा : सीएम शिवराज ने दावा किया कि एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 18 फीसदी से ज्यादा लगातार हासिल की है. मध्यप्रदेश में अब 700 मैट्रिक टन अन्न का उत्पादन हो रहा है. मणिपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मन को पीड़ा से भर देने वाली है. वहां के मुख्यमंत्री ने कहा है और देश भी चाहता है कि अपराधियों को कड़ी सजा मिले. इस देश में हमेशा बेटियों की पूजा होती आई है. बेटियों के प्रति किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है.

CM शिवराज ने प्रियंका गांधी को घेरा- MP आई हैं तो इन सवालों के जवाब अवश्य देना

भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर बीजेपी नेता लगातार तंज कस रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रियंका गांधी पर सवालों की झड़ी लगा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में 'मुस्कराइए आप एमपी में हैं' के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा "उन्हें मुस्कराना चाहिए क्योंकि वह ऐसे प्रदेश में हैं, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2003 तक कांग्रेस की सरकार को याद कीजिए, जिसमें न सड़कें हुआ करती थीं और न ही पानी, बिजली. इसके साथ कांग्रेस के 15 माह की सरकार को भी याद करें, जिसमें सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया. मुझे खुशी है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने पिछले 17 साल में विकास का एक इतिहास रचा है."

  • प्रियंका जी, मध्यप्रदेश आकर झूठ मत बोलिए...

    किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई योजनाएं बनाईं, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।

    कांग्रेस की सरकार में किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया। pic.twitter.com/fBcxn7fEgX

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने विकास कार्य गिनाए : सीएम शिवराज ने कहा "साल 2003 तक जहां एक लाख किलोमीटर सड़कें हुआ करती थीं, वहीं अब प्रदेश में 4 लाख किलोमीटर की शानदार सड़कें हमने बनाकर दी हैं. अब नर्मदा एक्सप्रेस वे, विन्ध्य एक्सप्रेस वे पर हम काम की शुरूआत कर रहे हैं. सिंचाई की क्षमता पहले साढ़े 7 लाख हेक्टेयर थी, उसे बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है. चिंकी बोरास सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने जा रहा हूं. प्रदेश के ग्रामीण और शहरी विकास की दिशा में लगातार नए काम हो रहे हैं. पहले 5 मेडिकल थे, अब 25 होने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट इस साल 16 फीसदी से ज्यादा है, जो पिछले साल 18 फीसदी के ऊपर है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कृषि सिंचाई का रकबा बढ़ा : सीएम शिवराज ने दावा किया कि एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 18 फीसदी से ज्यादा लगातार हासिल की है. मध्यप्रदेश में अब 700 मैट्रिक टन अन्न का उत्पादन हो रहा है. मणिपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मन को पीड़ा से भर देने वाली है. वहां के मुख्यमंत्री ने कहा है और देश भी चाहता है कि अपराधियों को कड़ी सजा मिले. इस देश में हमेशा बेटियों की पूजा होती आई है. बेटियों के प्रति किसी भी तरह का अपराध अक्षम्य है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.